गजब की सर्विस, अब सिर्फ हाथ दिखाने से हो जाएगी पेमेंट, नहीं होगी कार्ड की जरूरत, जानिए डिटेल में...

Digital media News
By -
1 minute read
0
गजब की सर्विस, अब सिर्फ हाथ दिखाने से हो जाएगी पेमेंट, नहीं होगी कार्ड की जरूरत, जानिए डिटेल में...

Amazon One Service: डिजिटल पेमेंट के लिए आप कई तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. भारत में ज्यादातर पेमेंट्स UPI के जरिए होती है, लेकिन दुनियाभर में दूसरी टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाता है. ऐसी ही एक टेक्नोलॉजी पाम पेमेंट का है. यानी हाथ दिखाकर पेमेंट करने का. ऐमेजॉन ने इस तरह की टेक्नोलॉजी वाली Amazon One सर्विस को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

कैसे कर सकते हैं सेटअप ? इसकी मदद से आप सिर्फ हाथ दिखाकर पेमेंट कर सकते हैं. इसकी शुरुआत Whole Foods स्टोर पर की गई है. ये तकनीक कुछ स्टोर्स में | पहले से ही Amazon Prime मेंबर्स के लिए मौजूद है, लेकिन Amazon | इसे बाकि स्टोर्स में भी जल्द ही इसे शुरू करना चाहता है. अगर आप एक प्राइम मेंबर हैं तो Amazon One यूज़ करने पर डिस्काउंट भी मिलेगा.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)