बता दें कि 25 वर्षीय अरविंद कुमार दरौंदा थाना क्षेत्र के सारंगपुर का रहने वाला था. उनके पिता का नाम बच्चा साह है. अरविंद 6 माह पहले नौकरी के लिए सूडान गया था। इसके साथ ही अरविंद के मामा का साला विनोद कुमार साह भी कमाने के उद्देश्य से सूडान पहुंचा था.
विनोद ने ही 3 जुलाई को वॉट्सऐप पर वॉइस मैसेज के जरिए अपनी पत्नी को इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि अरबी भाषा नहीं आने के कारण सूडानी सेना ने अरविंद की गोली मारकर हत्या कर दी. अरविंद के साथ चार अन्य बांग्लादेशी नागरिक और एक विनोद रहता था।
विनोद के परिजनों का कहना है कि इस मैसेज के बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. इस मामले में विनोद के परिजन काफी परेशान हैं. विनोद की पत्नी पुष्पा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. विनोद की पत्नी ने सरकार और विदेश मंत्रालय से अपने पति को जिंदा करने की गुहार लगाई है. विनोद और पुष्पा के तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक बेटा।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ