एसडीआरफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद तीनों का शव निकाला है. हादसे के शिकार हुए तीनों युवक की पहचान मंजीत कुमार, पीयुष कुमार, और प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. तीनों की उम्र 14 से 15 साल थी. घटना के बाद गांव में कोहरमा मच गया है. परिजनों का रो- रो ककर बुरा हाल है.
एक एक कर डूब गए तीनों
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी के किनारे तीन युवक वीडियो बना रहे थे. इस दौरान एक लडके का पैर फिसल गया जिसके बाद वह नदी में डूबने लगा तब उसे बचाने के चक्कर में दो और लड़के डूब गए. लड़कों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक वह बहाव में बह गए. मामले में मोतिहारी के एसडीएम श्रेष्ठ सुमन ने बताया कि तीनों लड़कों की तलाश में गोताखोरों को लगाया गया. स्थानीय लोग भी उनकी तलाश में मदद कर रहे थे.
SDRF की टीम ने निकाला शव
इसके बाद भी जब वो नहीं मिले तो एसडीआरएफ की टीम को तलाशी अभियान में लगाया गया. इसके बाद करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों युवक का शव मिला. वहीं अंचलाधिकारी ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि दी जाएगी.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ