बाइक पर सात किशोरों का स्टंट करते वीडियो वायरल, कटा 16 हजार का चालान
— shikha pandey (@shikhapandeyauw) July 1, 2023
यह वीडियो यूपी के उन्नाव जिले का है।#उन्नाव #unnao #Unnaonews @unnaopolice pic.twitter.com/9xR7x8YVw5
मामले में उन्नाव सीओ सिटी आशुतोष कुमार (CO City Ashutosh Kumar) ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से उन्नाव पुलिस को यह वीडियो मिला था. इस वीडियो में एक बाइक पर सात युवा बैठे स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. बाइक की जानकारी आरटीओ से की गई तो उसका नंबर यूपी 35 बीई 9825 है. इस बाइक मालिक पर मोटर व्हीकल एक्ट एक्ट के तहत लगभग 16 हजार का चालान किया गया है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ