Viral Video: एक बाइक पर सात युवक एक साथ सवार होकर स्टंट करते हुए बना रहा थे रील, पुलिस ने ठोका 16 हज़ार का चालान

Digital media News
By -
1 minute read
0
Viral Video: एक बाइक पर सात युवक एक साथ सवार होकर स्टंट करते हुए बना रहा थे रील, पुलिस ने ठोका 16 हज़ार का चालान Viral यूपी उन्नाव में एक बाइक पर सात युवक एक साथ सवार होकर स्टंट करते हुए रील बना रहा थे. युवकों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने हरकत में आई और गाड़ी का चालान ठोक दिया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर सात लड़के सवार हैं. ये लोग कही पर मैच खेलने जा रहे हैं. इस बीच वे बाइक पर सवार होने पर अपना रील बनाना शुरू कर दिए. वीडियो उन्होंने जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल किया. वैसे ही पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए उनकी धर-पकड़ करते हुए गाड़ी का चालान काटा है. पुलिस ने मालिक के खिलाफ 16 हजार रुपए का चालान काटा है.

मामले में उन्नाव सीओ सिटी आशुतोष कुमार (CO City Ashutosh Kumar) ने बताया की सोशल मीडिया के माध्यम से उन्नाव पुलिस को यह वीडियो मिला था. इस वीडियो में एक बाइक पर सात युवा बैठे स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. बाइक की जानकारी आरटीओ से की गई तो उसका नंबर यूपी 35 बीई 9825 है. इस बाइक मालिक पर मोटर व्हीकल एक्ट एक्ट के तहत लगभग 16 हजार का चालान किया गया है.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)