Viral Video: देवर के साथ स्टेज पर रोमांटिक डांस कर रहीं थी भाभी, तभी गुस्सा हुए भइया आए फिर जो हुआ, देखने लायक हैं, सीन

Digital media News
By -
2 minute read
0

Viral Video: देवर के साथ स्टेज पर रोमांटिक डांस कर रहीं थी भाभी, तभी गुस्सा हुए भइया आए फिर जो हुआ, देखने लायक हैं, सीन

 Devar Bhabhi Video: जब किसी के घर में शादी होती है तो वहां जमकर डांस किया जाता है। डांस के बिना भारतीय शादियां अधूरी होती हैं। शादी के दिन घर-परिवार के लोग जमकर डीजे पर नाचते हैं। इस दौरान घर की भाभियां देवरों के साथ भी जमकर नाचती हैं। इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो ऐसा है, जिसे देखकर आपको एक बार के लिए हैरानी होगी। वहीं जब वीडियो की सच्चाई का पता चलेगा तो आपको मजा भी आएगा।


देवर के साथ नाचती हैं भाभी

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के माहौल में एक भाभी अपने देवर को साथ लेकर स्टेज पर डांस करने पहुंच जाती हैं। दोनों जमकर डांस करते हैं। इस दौरान डीजे पर 'राजा हिंदुस्तानी' फिल्म का गाना बज रहा होता है। आप देख सकते हैं कि देवर और भाभी राजा-हिंदुस्तानी फिल्म के गाने पर रोमांटिक डांस करने लगते हैं। तभी वहां पर भैया आ जाते हैं। फिर भइया जो करते हैं, वह देखकर लोग चौंक जाते हैं। शुरू में आपको लगेगा कि अपनी दुल्हन को अपने भाई के साथ डांस करता देखकर भाई नाराज हो जाते हैं। देखें वीडियो-

आप देख सकते हैं कि 'उफ्फ क्या रात आई है' गाने पर भाभी अपने देवर के साथ झूमकर नाच रही होती हैं। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नाच रहे होते हैं। तभी पीछे से भइया आते हैं। वह काफी स्पीड में चलकर डीजे के पास पहुंचते हैं। इस दौरान ऐसा लगता है कि भइया बहुत ही अधिक गुस्से में हैं। सबसे पहले वह डीजे वाले के नजदीक पहुंचकर कुछ बोलते हैं। यह देखकर भाभी को अहसास होता है कि उनके पति गुस्सा हो गए हैं। हालांकि, तब तक भइया दोनों के पास पहुंचकर माहौल थोड़ा हल्का करने की कोशिश करते हैं और यह जताते हैं कि वह दोनों के साथ मजाक कर रहे थे। वीडियो SD singh नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)