Viral Video: कीड़ों ने अमेरिका के इस जगह पर किया कब्जा, लोगों का घर से निकलना हुआ, दुशवार, देखें वीडियो।
दुनिया के कुछ हिस्सों में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कहीं बाढ़ आ रही है तो कहीं सूखा पड़ रहा है. हालांकि बाढ़ सूखा धरती के लिए आम बात हो गई है लेकिन हम आपसे एक बड़े बदलाव की बात करने जा रहे हैं. जो अपने आप में चौंकाने वाला है. हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं वह अमेरिका के एक शहर का है. जहां पूरे शहर में कीड़ों ने कब्जा कर रखा है. शहर का कोई ऐसा हिस्सा नहीं बचा है जहां उन कीड़ों का आतंक न फैला हो.कीड़ों ने पूरे शहर को किया कब्जा
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहर के सभी घरों को कीड़ों ने घेर लिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैदान, सड़क अन्य जगहों पर कीड़ों ने कब्जा कर रखा है. ये वायरल वीडियो अमेरिका के नेवादा शहर का है. इन शहर में रहने वाले लोगों को कहना है कि वे जमीन में रहने वाले रेंगने वाले रेंगने वाले जीवों से तंग आ चुके हैं. वहां के लोगों ने बताया कि घर के अंदर होते हैं तो ऐसा लगता है कि बारिश हो रही है क्योंकि वे बेतरतीब ढंग से कहीं भी एंट्री मार देते हैं गिर जाते हैं.
🦗 Millions of Mormon crickets descended upon six counties in Nevada, creating a bug invested nightmare for many residents. pic.twitter.com/nSYKzfi3Sj
— AccuWeather (@accuweather) June 12, 2023
पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है?
इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यजर ने लिखा कि उसने शहर को नौकरी दी है. एक यूजर ने लिखा कि सच में शहर को क्या हो गया है. एक यूजर ने लिखा कि पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है. वीडियो पर कई लोगों ने इस तरह की प्रतिक्रिया दी है कि यह चौंकाने वाला है.