Viral Video: चल रहे पंखे से टकराया, फिर शख्स के ऊपर जा गिरा खतरनाक सांप, और फिर... देखें वीडियो
Snake Viral सांपों (Snakes) का नाम सुनते ही कई लोगों के पसीने छूटने लगते हैं, ऐसे में भला वो किसी सांप (Snake) को सामने से देखने की कल्पना भी कैसे कर सकते हैं. हालांकि अगर किसी के सामने कोई सांप गलती से दिख भी जाता है तो उससे खौफजदा होकर वो अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते हैं. खासकर, अगर किसी के घर में सांप घुस जाए तो फिर समझ लीजिए कि आफत ही है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर नागराज का हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक सांप फुल स्पीड में चल रहे पंखे (Fan) से बार-बार टकराता है, तभी इस नजारे को मोबाइल में कैद कर रहे शख्स के ऊपर यह सांप जा गिरता है.इस वीडियो को @arabbird नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे देखने के बाद यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- हेलीकॉप्टर वाला स्नेक, जबकि एक अन्य ने लिखा है- मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे ये सांप मेरे ऊपर गिरा हो.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मजे से टीवी देख रहा है, फिर अचानक उसकी नजर सीलिंग फैन पर जाती है, जहां एक सांप कुंडली मारकर बैठा हुआ नजर आता है. सांप को देखते ही शख्स वीडियो बनाने लगता है, जबकि पंखे की रॉड़ से लिपटा सांप नीचे उतरने की कोशिश करता है, लेकिन फुल स्पीड में होने के कारण पंखे के ब्लेड से कई बार उसका सिर टकरा जाता है. अचानक से सांप पंखे की ब्लेड पर आता है और टकराकर शख्स के ऊपर गिर जाता है, जिससे शख्स जोर से चीखने लगता है और यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है.