Vande Bharat: जानें बिहार-झारखंड समेत भारत के किन-किन शहरों के बीच चलती है वंदे भारत ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट...

Digital media News
By -
0

Vande Bharat: जानें बिहार-झारखंड समेत भारत के   किन-किन शहरों के बीच चलती है वंदे भारत ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट...

झारखंड-बिहार के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात जल्द मिलने वाली है. रेलवे ने रांची-पटना सहित एक साथ पांच रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि 26 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन की शुरुआत करेंगे. जिसमें एक जगह खुद पीएम मोदी मौजूद रहेंगे और वंदे भारत को हरी झंडी दिखायेंगे, जबकि अन्य चार जगहों पर वर्चुअल इसकी शुरुआत करेंगे.

जानें किन-किन रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

खबर के अनुसार जिन पांच मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा, उनमें मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर शामिल है. यह पहला मौका है जब पांच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन एक ही दिन शुरू होगा.

देश में फिलहाल दौड़ रही हैं 18 वंदे भारत ट्रेन

देश में इस समय विभिन्न राज्यों में कुल 18 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दौड़ रही हैं. मालूम हो रेलवे ने सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन नयी दिल्ली से वाराणसी के बीच चलायी गयी थी.

  • दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली.

  • तीसरी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गयी

  • चौथी नई दिल्ली से हिमाचल के बीच शुरू की गई.

  • 5वीं वंदेभारत चेन्‍नई से मैसूर

  • 6ठीं वंदेभारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चलायी गयी.

  • 7वीं वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी

  • 8वीं वंदे भारत सिकंदराबाद से विशाखपट्टनम

  • 9वीं मुंबई से सोलापुर

  • 10वीं मुंबई से शिरडी

  • 11वीं भोपाल से निजामुद्दीन

  • 12वीं सिकंदराबाद से तिरुपति

  • 13वीं चेन्‍नई से कोयंबटूर

  • 14वीं दिल्‍ली से अजमेर

  • 15वीं तिरुअंतपुरम से कासरगोड

  • 16वीं भुवनेश्‍वर से हावड़ा

  • 17वीं ट्रेन दिल्‍ली से देहरादून

  • 18वीं न्‍यू जलापाईगुड़ी से गुवाहाटी.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)