Motihari: जन्म देने वाले के सामने हार गई जिंदगी प्रेम प्रसंग में देख लड़की के घरवालों ने लड़की को उतारा मौत के घाट।
जन्म देने वाले के सामने हार गई जिंदगी हरपुरराय पंचायत के वार्ड नं 02 अहिरगांवा में मदन राम की पुत्री चांदनी कुमारी उम्र 24 साल जो BA 2021 में पंडित उगम पांडे कॉलेज मोतिहारी से पास थी ग्रामीण किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग में देख लड़की के घरवालों ने लड़की को उतारा मौत के घाट चांदनी के शव को परिजनों एवं पड़ोसी माल मवेशी की तरह लाठी से टांग कर ले जा रहे थे जिसमे शामिल जितेंद्र राम, करण राम काशीराम सहदेव राम बुधन राम मुकेश राम कुछ अन्य जिसका वीडियो ग्रामीणों ने बना लिया गांव में है जोरों से चर्चा गांव के स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया सूचना पुलिस आने के पहले आनन-फानन में घर वालों ने लड़की को जला कर दिया अंतिम संस्कार
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से हुआ ऐसा काम सही समय पर पुलिस पहुंचती तो बचाई जा सकती थी लड़की की जान हरसिद्धी पुलिस घटना के उद्भेदन में जुटी
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ