Gurugram: गुरुग्राम में खाली प्लॉट में खड़ी कार में अचानक आग लगने से राख हो गई कार, फायर ब्रिगेड ने पहुंच आग पर पाया काबू

Digital media News
By -
1 minute read
0

Gurugram: गुरुग्राम में खाली प्लॉट में खड़ी कार में अचानक आग लगने से राख हो गई कार, फायर ब्रिगेड ने पहुंच आग पर पाया काबू


हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर आगजनी की घटना सामने आई है. खाली प्लॉट में खड़ी कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी कार को अपनी आगोश में ले लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर राख हो गई. घटना मंगलवार दोपहर 4 बजे की है. साउथ सिटी इलाके में खाली प्लॉट में खड़ी सियाज कार में अचानक आग लग गई. मौके पर आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर सेक्टर 29 दमकल केंद्र से गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. परंतु, तब तक पूरी सियाज गाड़ी आग की चपेट में आ चुकी थी. फिलहाल आग किस कारण लगी इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील
जैसे-जैसे तापमान में इजाफा हो रहा है. वैसे-वैसे आगजनी की घटनाओं में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. साइबर सिटी गुरुग्राम में आग लगने की घटना बता रही है कि किस तरह से लापरवाही होने पर एक बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में दमकल विभाग भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)