Earthquake: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के लगे झटके, देखिए वीडियो

Digital media News
By -
1 minute read
0

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के लगे झटके, देखिए वीडियो

 नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Earthquake in Delhi NCR : दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होते ही लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि यह झटके बहुत तेज नहीं थे जिसके चलते कई लोगों को इसका एहसास भी नहीं हुआ। जानकारी मिल रही है कि उत्तर-भारत के कई इलाकों जैसे पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा आदि के भी कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई है। वहीं इसका केंद्र जम्मू-कश्मीर का डोडा इलाका था।

देखें जम्मू-कश्मीर के डोडा का वीडियो

न्यूज एजेंसी एएनआई ने डोडा का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें कितनी तेज भूकंप आया था ये देखा जा सकता है।

श्रीनगर के स्थानीय नागरिक ने बताया बहुत डरावना था ये

श्रीनगर के एक स्थानीय नागरिक का कहना है कि भूकंप आने पर स्कूली बच्चे डर गए थे। दुकान में जो लोग थे वो भी डर कर बाहर आ गए। यह बहुत डरावना था। यह भूकंप पिछले हफ्ते से भी ज्यादा तेज था। भूकंप दोपहर करीब 1.33 बजे आया था।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के निदेशक ओपी मिश्रा क्या बोले

जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया। भूकंप के झटके, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और अन्य आसपास के राज्यों में भी महसूस किए गए। मुख्य भूकंप के बाद आने वाले झटके कम तीव्रता के हो सकते हैं।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)