Delhi Crime: मिशन मालामाल, मां बेटी की हत्या! अमीर बनने के लिए हद पार किए दो भाई, जानिए पूरा मामला।
नई दिल्ली, कृष्णा नगर इलाके में आकाशवाणी से सेवानिवृत्त महिला और उनकी बेटी का चाकू से गला रेतकर हत्या करने वाले ट्यूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान लक्ष्मी नगर निवासी किशन के रूप में हुई है।दो दिन पहले पुलिस इसके साथी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपितों से लूट के दो लैपटाप, तीन आईफोन और अन्य सामान बरामद किया है।
सड़ी-गली हालत में मिले थे शव
जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि 31 मई की रात आठ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कृष्णा नगर के ई-ब्लाक में एक फ्लैट से दुर्गंध आ रही है। पुलिस बालकनी के रास्ते फ्लैट में पहुंची तो राजरानी(73) व उनकी बेटी गिन्नी(39) के शव सड़ी गली हालत में मिले थे।
बेटी ठीक से नहीं बोल पाती
दोनों का गला रेत रखा था, घर में सामान बिखरा हुआ था। दोनों के मोबाइल गायब मिले। राजरानी आकाशवाणी से तबला वादक के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं, उनकी बेटी ठीक तरह से बोल नहीं पाती थी।
300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली
पुलिस ने हत्या समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की। स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज विकास कुमार, कृष्णा नगर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, सीमापुरी थानाध्यक्ष विनय यादव व अन्य की टीम बनाई गई। तीन सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर किशन की पहचान की, लेकिन वह घर से फरार मिला।
बदलता रहा ठिकाने
उसकी मोबाइल लोकेशन दिल्ली, अयोध्या, लखनऊ और गोंडा की मिली। पुलिस की टीमें छापेमारी के लिए वहां गई। लोकेशन बदलते ही अपना मोबाइल बंद कर लेता था। दो हजार किलोमीटर तक पुलिस ने उसका पीछा किया।
सरेंडर करने से पहले गिरफ्तार
वह लखनऊ से दिल्ली आकर कोर्ट में आत्मसमपर्ण करने की कोशिश कर रहा था, उससे पहले ही पुलिस ने उसे कांति नगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि वह एक निजी कंपनी में मैनेजर है और खाली समय में होम ट्यूशन देमता था।
बेटी को ट्यूशन पढ़ा रहा था आरोपी
उसने एक वेबसाइट पर ट्यूटर के लिए पंजीकरण किया हुआ था। बुजुर्ग ने अपनी बेटी के ट्यूशन के लिए आरोपित से संपर्क किया था। वह गत अप्रैल से बुजुर्ग के घर जाकर उनकी बेटी को ट्यूशन पढ़ा रहा था। इस बीच उसने मां-बेटी का विश्वास जीत लिया।
रकम हड़पने की बनाई योजना
बुजुर्ग ने किसी काम के लिए आरोपित को अपने बैंक की सारी जानकारी दे दी थी, उसने उनके खाते से रुपये उड़ाने की कोशिश की थी। लेकिन नेट बैंकिंग की सुविधा न होने की वजह से वह दूसरे खातों में रकम नहीं भेज सका था।
इसके बाद उसने वॉट्सएप पर अपने दोस्त अंकित के साथ 'मिशन मालामाल' की साजिश रची। 25 मई की रात को दोनों ने वारदात की थी। उन्हें घर से इतना माल नहीं मिला, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी।
गीतकार के साथ मिलकर की थी हत्या
ट्यूटर ने बिहार के सीवान स्थित रुकुंदीपर गांव के रहने वाले अपने दोस्त अंकित को 24 मई को असम से दिल्ली बुलाया था। दोनों ने लक्ष्मी नगर से चाकू खरीदा और बुजुर्ग के घर के आसपास रेकी की। दोनों की हत्या के बाद अंकित ने खून से सनी हुई टी-शर्ट वहीं पर बदली थी। अंकित पेशे से गीतकार है और उसका अपना म्यूजिक बैंड भी है। वह एक ओटीटी फिल्म के लिए गाने तैयार कर रहा था।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ