आईएमडी में वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले 5 दिन आंधी-तूफान बना रहेगा. वहीं, दिल्ली में अगले 3-4 दिन आंधी-तूफान की आशंका है. इसके अलावा, हरियाणा, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है लेकिन कल उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका और अन्य इलाकों में आंधी-तूफान रहेगा.
दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक ट्वीट में कहा, पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम यूपी और दक्षिण उत्तराखंड में बारिश/गरज, बिजली/तेज हवाएं जारी रहने की संभावना है. वहीं, दिल्ली हवाई अड्डे के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया कि, खराब मौसम के कारण, दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. बारिश के परिणामस्वरूप, दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव हुआ है.
बिहार-झारखंड का मौसम
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और झारखंड में बारिश की संभावना जतायी है. इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने दो से तीन दिनों तक दिल्ली में बारिश की भी भविष्यवाणी की है और 30 मई तक लू चलने की संभावना नहीं है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ