Viral Video: अकाली दल अमृतसर के पदाधिकारी हरपाल सिंह ने बिहार के प्रवासी को श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर जड़ा थप्पड़
अमृतसर, श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर प्रवासी से मारपीट की गई है। प्रवासी की वीडियो बनाई गई और उसे वायरल भी कर दिया गया। खास बात यह है कि वह अभी गोल्डन टेंपल के अंदर भी नहीं गया था और जोड़ा घर के पास ही खड़ा था। वीडियो वायरल होने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अभी तक इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।एक प्रवासी पर लगाया जेब में बीड़ी रखने का इल्जाम
वीडियो में शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के पदाधिकारी हरपाल सिंह दिख रहे है, जो एक प्रवासी पर जेब में बीड़ी रखने का इल्जाम लगा रहे है। उसने प्रवासी से जेब में रखा तंबाकू निकालने की बात कही। प्रवासी ने स्पष्ट कहा कि उसके पास बड़ी नहीं है और न ही उसने पी है। digital media news, इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता
शिअद अमृतसर के पदाधिकारी हरपाल सिंह ने बिहार के प्रवासी को श्री हरिमंदिर साहिब के बाहर थप्पड़ जड़ा#amritsar #PunjabPolice@PunjabPoliceInd pic.twitter.com/QyU2nYIMRm
— Himani Sharma (@hennysharma22) May 21, 2023
हरबीर संधू ने किया घटना होने से इंकार
उसने खुद जेब से तंबाकू निकाला और कहा कि वह उसने उसे खाया नहीं है, लेकिन सिख व्यक्ति ने आस्था के नाम पर प्रवासी को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए और उसे वहां से भगा दिया। शिअद अमृतसर के कार्यालय सचिव हरबीर संधू ने इसे फेक वीडियो करार देते हुए घटना होने से इंकार किया है। हरबीर ने कहा के यह पुरानी वीडियो क्लिप हो सकती है यह बीते कल की नहीं है। यह वीडियो कल दोपहर 2.30 बजे का बताया जा रहा है।