Viral Video: अमेरिका में अमेरिकी को महंगा मिला समोसा, याद आया बिहार, मजेदार है वीडियो और लोगों के कमेंट्स

Digital media News
By -
2 minute read
0

Viral Video: अमेरिका में अमेरिकी को महंगा मिला समोसा, याद आया बिहार, मजेदार है वीडियो और लोगों के कमेंट्स

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं कि देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता है कई सवाल पीछे छूट जाता है. उन वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि अब कुछ भी संभव हो सकता है. मसलन, इस वीडियो को देखने के बाद लगेगा कि एक अमेरिकी बिहार की बात क्यों कर रहा है? ये अमेरिकन भोजपुरी क्यों बोल रहा है भाई? मतलब इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा कि ऐसा भी हो सकता है कि कोई अमेरिकी आदमी बहुत धाराप्रवाह भोजपुरी बोल रहा हो. इसके साथ ही वे हिंदी, मैथिली अन्य भाषाओं के भी जानकार हैं.

अमेरिकन बिहार आने की बात करता है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में अमेरिका में समोसे की कीमत देखकर एक अमेरिकी हैरान रह जाता है. इसके बाद वह जो कहता है वह अपने आप में हैरान करने वाला है. युवक कहता है बिहार चलो भाई. हर कोई यह देखकर दंग है कि एक अमेरिकी को बिहार के बारे में कैसे पता?

ड्रिव्यू को देख यूजर्स ने लिए खूब मजे
इस वीडियो को एक अमेरिकी यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सर यूपी आ जाइए, यहां समोसे 10 रुपए में मिल जाते हैं. एक यूजर ने लिखा कि रुको भाई वहीं आ रहे हैं हम साथ में बिजनेस करेंगे. एक यूजर ने लिखा कि भाई बिहार आ जाओ. एक यूजर ने लिखा कि अमेरिका में भी बिहारियों का दबदबा है. एक यूजर ने लिखा कि ड्रिव्यू भाई आप बिल्कुल बिहारी लग रहे हैं. भाई कब आ रहे हो बिहार. एक यूजर ने लिखा कि चलो लिट्टी-चोखा समोसा दोनों खिलाते हैं. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन काफी फनी आए हैं, जिन्हें देखने के बाद आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)