Viral Video: घूंघट में भाभी ने किया धांसू डांस, यूजर्स हुए दीवाने, आप भी देखें वीडियो।
Woman Dancing in Ghunghat शादी-ब्याह या फिर कोई भी समारोह हो, बिना झन्नाटेदार डांस के रौनक ही नहीं लगती है. कोई नागिन डांस करता है तो कोई मोर डांस, कुछ लोग तो अजीबोगरीब तरह से लोट-लोटकर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं.भाभी ने किया धमाकेदार डांस
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि डांस फ्लोर पर आग लाल रंग की साड़ी पहने एक भाभी ने धमाका कर रखा है. शादी में डीजे फ्लोर पर काफी फुर्ती से कमर लचकाते हुए वो ऐसा डांस कर रही हैं कि लोग सिर्फ उन्हें ही देख रहे हैं. गाने के धुन पर उन्होंने अपने डांस स्टेप मिलाते हुए उन्होंने अपने सिर से घूंघट सरकने नहीं दिया है. इस वीडियो को अब तक हज़ारों लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 28 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद भी किया है.
वायरल हो रहा है वीडियो
डांस क्लिप को इंस्टाग्राम पर mrs_muskan_mn नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी किया है. एक यूज़र ने लिखा- अब डांस और स्टेप का तो पता ही नहीं लेकिन भाभी की परफॉर्मेंस जबरदस्त है. ज्यादातर यूज़र्स का कहना है – भाभी की परफॉर्मेंस ज़बदस्त है.