Viral Video: विक्की कौशल को इग्नोर कर साइड से निकल गए सलमान खान, वीडियो हो रहा जमकर वायरल।
Salman Khan Vicky Koushal IIFA 2023 Viral इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सलमान खान सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एक्टर की फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई थी, जिसके कारण सलमान खूब चर्चाओं में थे। वहीं, अब एक बार फिर से एक्टर सर्खियों में छा गए हैं।दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान खान विक्की कौशल को इग्नोर कर रहे हैं। ये वीडियो देखकर फैंस में नाराजगी है। साथ ही सभी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
विक्की को किया साइड
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विक्की कौशल फैंस के साथ सेल्फी ले रहे हैं। इस दौरान कई बॉडीगार्ड्स के साथ सलमान भी वहां आते हैं और इस बीच विक्की को साइड कर दिया जाता है। देखें वीडियो
No matter who you are, you have to clear the path when Tiger is on his way.
— MASS (@Freak4Salman) May 25, 2023
The persona of #SalmanKhan 🔥 pic.twitter.com/pRSB7iwQ82
सलमान खान ने विक्की को किया इग्नोर
इतना ही नहीं बल्कि विक्की सलमान से हाथ भी मिलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सलमान खान कुछ सेकंड रुकते तो हैं पर विक्की को इग्नोर करके वहां से निकल जाते हैं। वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि सलमान विक्की को पहचान ही नहीं पाए।
फैंस लगा रहे कयास
अमुमन ऐसा होता है कि जब दो सितारें आमने-सामने आते हैं तो हाथ मिलाते हैं या फिर बात करते हैं, लेकिन इस वीडियो में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। इससे फैंस कयास लगा रहे हैं कि सलमान खान विक्की कौशल को इग्नोर कर रहे हैं। वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी अब नाराजगी भी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि जब सलमान खान वहां से गुजरते हैं, उनके बॉडीगार्ड्स ने विक्की कौशल को साइड कर देते है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि सलमान विक्की को आम आदमी क तरह ट्रीट कर रहे हैं। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो पर फैंस दे रहे अपने-अपने रिएक्शन
साथ ही इस पर कुछ लोग सलमान की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। कुल मिला के सभी इस वीडियो पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कुछ दिनों पहले ही भाईजान को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद से उनके सुरक्षा में जो लोग है वो और भी सतर्क हो गए हैं।