Viral Video: बच्चे ने मछली पकड़ने के लिए लगाई ऐसी जुगाड़ कि वीडियो देख सोच में पड़ जायेंगे आप, देखिए देशी जुगाड़, VIDEO
हमारे आस पास प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। कुछ बच्चे छोटी सी उम्र में भी किसी काम को इतने आसान तरीके से अंजाम दे देते हैं कि हर तरफ उनकी तारीफ़ होती है। इस वक्त भी एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक ने मछली पकड़ने के लिए एक ऐसी तकनीक का उपयोग किया, जिसे देख लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। बच्चे ने मछली पकड़ने के लिए अपनाया यह तरीकावायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक एक तालाब के किनारे लकड़ी की मदद मांझा को बीच में लगा दिया। इसी मांझे में उनसे मछली पकड़ने वाले कांटे को लगा दिया। अब इन काँटों में इस युवक ने आटे की छोटी-छोटी गोलिया लगा दीं और इसे पानी में फेंक दिया है। इसके कुछ देर बाद जब मांझे में हलचल होती है तो युवक मांझे को ऐसे ही खींचता है जिसे लोग पतंग को खींचते हैं।
जमकर हो रही है तारीफ
जब युवक का मांझा पूरा बाहर आता है तो उसमें दो मछलियां फंसी हुई थीं। अब इस वीडियो को देखकर लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को @Figensport ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर यूजर ने लिखा कि दृढ़ संकल्प + सरलता + धैर्य = सफलता। इस वीडियो को अब तक करीब 1.5 मिलियन लोगों ने देखा है। इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
Determination + Ingenuity + Patience = Success pic.twitter.com/jN2Dz15DVs
— The Best (@Figensport) April 27, 2023
@margaretsfun यूजर ने लिखा कि ये तो मछली पकड़ने का नया तकनीक है। एक यूजर ने लिखा कि मेरे भतीजे ने 2000 रूपये खर्च कर मछली पकड़ने का यंत्र खरीदा था लेकिन उतनी भी मछली नहीं पकड़ पाया, जितने कि वह यंत्र खरीदा था लेकिन इस बच्चे ने निंजा तकनीक से मछली को पकड़ लिया है।
@iamBaikuntha यूजर ने लिखा कि छोटू तो गजब टैलेंटेड है लेकिन मछली पकड़ना इतना भी आसान नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि वह मुझे बचपन की याद दिला रहा है। नफरत से भरी दुनिया में जीवित रहने के लिए हमें उन कौशलों की आवश्यकता होती है, जिसमें हम सभी रहते हैं। एक यूजर ने लिखा किअगर मैं उसकी मां होती तो मुझे उस पर बहुत गर्व होता। मैं उसे जोर से गले लगा लेती और उसके लिए एक विशेष मिठाई बनाती।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ