UPSC Topper: यूपीएससी में फिर बिहारी छात्रों का जलवा जानिए टॉप-20 में कितने हैं छात्र, और जानिए उनकी जीवनी...
यूपीएससी की सेकेंड टॉपर गरिमा लोहिया के अलावा भी कई ऐसे सफल प्रतिभागी हैं जो टॉप-20 में शामिल हैं. इसके अलावा भी कई बिहारी ऐसे है, जिनका आईएएस बनने का सपना इस बार पूरा हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..पटनाः बिहार ने इस बार भी यूपीएससी में अपना जलवा बरकरार रखा है. वैसे तो यूपीएससी की सेकेंड टॉपर गरिमा लोहिया बिहार के बक्सर की रहने वाली है, लेकिन पहाल स्थान लाने वाली इशिता का भी बिहार से गहरा नाता है. बता दें कि इशिता किशोर की मां पटना की ही रहने वाली है. वह पटना के जाने माने शख्सियत की नातिन है.
गर्दनीबाग में इशिता किशोर का नानीघर: इशिता का नानी घर गर्दनीबाग पटना के साधनापुरी मोहल्ला में है. इशिता किशोर अपने समय के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के जाने माने नौकरशाह व गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी चित्रगुप्त पूजा समिति के संरक्षक और वासंती दुर्गापूजा समिति के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय बनवीर प्रसाद जी की नतिनी है.
बक्सर की गरिमा का ऑल इंडिया रैंक दो: बक्सर की गरिमा लोहिया को यूपीएससी परीक्षा 2022 में दूसरा स्थान मिला है. उन्होंने काफी विपरीत परिस्थिति में इस सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा को पास किया. गरिमा के पिता का 2015 में ही निधन हो गया था. उसके बाद कोरोना काल में उन्हें दिल्ली से बक्सर लौटना पड़ा. फिर भी उन्होंने यहां अपनी पढ़ाई जारी रखी और आज यूपीएससी परीक्षा में दूसरा स्थान लाकर परिवार और सूबे का मान बढ़ाया है.
राहुल को 10वां और अविनाश को मिला 17वां स्थान: राजधानी पटना के रहने वाले राहुल को यूपीएससी 2022 में 10वां रैंक मिला है. वहीं अररिय के अविनाश कुमार को AIR 17 है. वह फारबिसगंज के बधुवा गांव के रहने वाले हैं. अविनाश ने तीसरे प्रयास में यह सफलता पाई है. अविनाश से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और उसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी.
टॉप 20 के अलावा भी कइयों ने मारी बाजी: मोतिहारी के वैभव प्रिय ने यूपीएससी में 104वां स्थान प्राप्त किया है. इससे पहले भी उन्होंने पहले प्रयास में ही परीक्षा क्लीयर कर लिया था, लेकिन उन्हें मिले रैंक से संतोष नहीं था. इस कारण इस बार दोबारा परीक्षा में बैठे और आईएएस बनने का ख्वाब पूरा किया. इनके अलावा मधुबनी के संदीप के 24वीं रैंक प्राप्त हुआ है. शिवहर के प्रिंस को 89वां स्थान मिला है. मधुबनी से ही आकांक्षा को 371 और मनीष को 711वां स्थान प्राप्त हुआ है.
Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ