Start Cab Service in Motihari: अब मोतिहारी में भी ले सकेंगे कैब से सफर का आनंद, राधामोहन सिंह ने किया उद्घाटन...

Digital media News
By -
2 minute read
0

Start Cab Service in Motihari: अब मोतिहारी में भी ले सकेंगे कैब से सफर का आनंद, राधामोहन सिंह ने किया उद्घाटन...

मोतिहारी वासियों के लिए खुशखबरी है। मोतिहारी में भी अब आप कैब सेवा का आनंद उठा सकते हैं। गुरुवार को सांसद राधामोहन सिंह ने इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर में कैब सेवा का शुरू हो गई है। अब यहां के लोग घर बैठे वाहनों को बुक करा सकते हैं। लोगों को अब ओला व उबर की तरह सुविधाएं मिलेगी।

राधामोहन सिंह ने गुरुवार को चरखा पार्क के पास जुगनू ऐप का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने जुगनू ऐप से कैब बुक कर कैब से सफर का आनंद भी लिया। उन्होंने कि ऐप लांच होने से डिजिटल मोतिहारी बनाने की दिशा में एक नया अध्याय की शुरूआत हुई है। इससे मोतिहारी के नागरिकों को काफी सुविधा मिल सकेगी और साथ ही रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

उन्होंंने कहा कि बड़े महानगरों की तरह स्थानीय यात्रा के लिए आप गाड़ी बुक कर सकेंगे। ओला और उबर की तरह ही यह सुविधा मोतिहारी वासियों के लिए 24 घंटे उपलब्ध होगी। इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को और ड्राइवर को काफी सहयोग मिलेगा।

बता दें कि मोतिहारी को जुगनू एप्लिकेशन द्वारा डिजिटल शहर बनाने में मुख्य भूमिका प्रभात पांडेय, अनिकेत श्रॉफ और अनिकेत पांडेय की है। इसके संचालकों ने इस एप्लीकेशन से जुड़ने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि अपनी मोबाइल से जुगनू एप्लीकेशन डाउनलोड कर ऑटो रिक्शा, कार और बाइक की बुकिंग कर सकते हैं। अन्य शहरों की तरह मोतिहारी में कैब सर्विस चालू हो गई है। ऐप से पहली दो बुकिंग करने पर जबरदस्त ऑफर दिया जा रहा है, जो भाड़ा पर 50 फीसद तक की छुट है।                                             source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)