Rajgarh: रहस्यमयी तरीके से घर में लग रही आग, घर में रखा सामान जला, डर ऐसा कि घर के बाहर रहने को मजबूर हुआ परिवार,VIDEO

Digital media News
By -
0
Rajgarh: रहस्यमयी तरीके से घर में लग रही आग, घर में रखा सामान जला, डर ऐसा कि घर के बाहर रहने को मजबूर हुआ परिवार,VIDEOराजगढ़ में एक घर इन दिनों चर्चा में है। इस घर में पिछले 4 दिनों से खुद-ब-खुद आग लग रही है। इससे घर में रखा सामान जल रहा है। हालात ऐसे हैं कि परिवार ने डर के मारे घर का पूरा सामान बाहर निकाल दिया है। यहीं नहीं दिन हो या रात, परिवार घर के बाहर ही रहने को मजबूर है। मामला जिले के खिलचीपुर का है। खिलचीपुर की बिहारी कॉलोनी में योगेश मेवाड़े का परिवार रहता है। परिवार में 7 सदस्य हैं। इन दिनों यह परिवार एक अजीब सी दहशत में जी रहा है। बीते गुरुवार से ही उनके घर में कहीं भी कभी भी अचानक आग लग जाती है। कभी घर की बंद अलमारी, कभी सोफा तो कभी कूलर और टीवी में रहस्यमयी तरीके से आग रही है। आग की घटना के कारण उनके घर में रखे कपड़े और बिस्तर तक जल चुके है। योगेश की पत्नी भूरीबाई आग लगने की घटना से इतनी परेशान है कि फोन लगाकर अपने रिश्तेदार से बोल रही है कि यहां कब आओगे, जब हम सब मर जाएंगे तब । इतना कहकर भूरीबाई फूट-फूटकर रोने लगती है। देखिए वीडियो क्लिक 👇
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)