Motihari: मोतिहारी में निजी स्कूल के शिक्षक ने छात्र को छत से फेंका, स्थिति नाजुक, आरोपी शिक्षक हुआ गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला...
Bihar crime news: मोतिहारी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक निजी स्कूल के शिक्षक पर आरोप लगा है कि उसने गुस्से में आकर बच्चे को छत से नीचे फेंक दिया. वहीं मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है. बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि स्कूल प्रबंधन की ओर से सफाई दी गयी कि स्कूल को बदनाम करने की ये साजिश है.निजी स्कूल के शिक्षक पर आरोप
कल्याणपुर में स्थानीय बाजार के एक निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा एक छह वर्षीय बच्चे को छत से नीचे फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय लोग व परिजन बच्चे को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया. घायल बच्चे की पहचान बलुगा गांव निवासी चंद्रभूषण यादव के पुत्र आयुष कुमार (छह) के रूप में की गयी है.
एलकेजी का छात्र है आयुष
जख्मी आयुष एलकेजी का छात्र है. पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो त्वरित कार्रवाई शुरू की गयी. पुलिस आरोपित शिक्षक रूपलाल दास को पकड़कर थाने लायी और पूछताछ की. आरोपित शिक्षक थाना क्षेत्र के शंभूचक पंचायत के खोखरा गांव निवासी हैं.
विद्यालय के डायरेक्टर ने कहा..
वहीं विद्यालय के डायरेक्टर ने इस पूरे प्रकरण पर अपनी ओर से सफाई पेश की है. उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान को बदनाम करने की साजिश की गयी है. वहीं थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ