Haridwar: उसका दोस्त और किराएदार ने ही दिया था, वारदात को अंजाम, मामा की तलाश में जुटी पुलिस...
हरिद्वार, 24 मई (हि.स.)। घर से विदेशी करेन्सी और जेवरात चोरी कर लिये जाने के मामले में पुलिस ने इनामी समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चोर कोई और नहीं बल्कि पीडि़त के किराएदार और उसका दोस्त निकले। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।गत 05 अप्रैल को नरेन्द्र वर्मा पुत्र स्व. आशाराम निवासी 16 सिविल लाइन आशादीप काम्प्लेक्स हरिद्वार ने पुलिस को अज्ञात चोरों के घर में रखी विदेशी मुद्रा और ज्वेलरी चोरी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में घटना के खुलासे के लिए प्रभारी सीआईयू रुड़की और कोतवाली रुड़की पर तैनात उनि देवेन्द्र पाल के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर आरोपितों की तलाश के निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने पीडि़त के घर पर लगे सीसीटीवी कैमराें को देखा तो सीसीटीवी कैमरों में पीडि़त का किराएदार कार्तिक उर्फ प्रथम पंत व विकास सैनी का नाम प्रकाश में आया। दोनों की घटना के दिन से फरार चल रहे थे। दोनों के मोबाइल नम्बरो को सर्विलांस पर लगाकर दोनों की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास किया, परन्तु दोनों शातिर के होने के कारण लगातार अपनी लोकेशन व मोबाइल फोन और नम्बर बदल रहे थे। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम कबूल किया। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी किए जेवरात व विदेशी करेन्सी को बेचकर बदले गए 5 लाख रुपये बरामद कर लिए। इस मामले में विवेक पंत के मामा कार्तिक के भी शामिल होने के सुबूत मिले। पुलिस मामा की भी तलाश कर रही है।
पुलिस पूछताछ मं आरोपितों ने अपने नाम कार्तिक उर्फ प्रथम पंत निवासी न्यू आदर्श नगर रुड़की और विकास सैनी निवासी निकट ए-टू-जेड न्यू आदर्श नगर रुड़की, हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। जबकि कार्तिक पंत के मामा विवेक पंत की तलाश में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ