Google Map New Update: अब गूगल मैप पर दिखेगा 3डी में रूट, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स...
गूगल में इस वर्ष के अपने वार्षिक मेगा इवेंट में कई नए उत्पाद और सेवाओं को लॉन्च किया है।
गूगल आई/ओ-2023 के नाम से हुए इस इवेंट में पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने सबसे ज्यादा जोर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर दिया। चैटजीपीटी और मिडजर्नी के मुकाबले कंपनी ने अपने पहले एआई चैटबोट गूगल बार्ड को लॉन्च किया।
कंपनी ने इस सेवा को 180 देशों में यूजर्स के लिए शुरू कर दिया है। जल्द ही बार्ड (बीएआरडी) कई दूसरे देशों में भी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही गूगल मैप्स, जीमेल और गूगल फोटोज जैसी सेवाओं को एआई के साथ जोड़ते हुए और बेहतर बनाया गया है। गूगल मैप्स पर अब यूजर 3डी रूट देख सकेंगे।
अब जल्द ही गूगल मैप पर रीयल-टाइम मौसम अपडेट मिलेगा। वहीं, गूगल सर्च इंजन भी अब सिर्फ इंटरनेट से खोजे गए परिणाम देने की बजाय एआई की मदद से नए परिणाम यूजर्स को बताएगा। इसके साथ ही गूगल ने पहले फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि हम जेनेरेटिव एआई के साथ अगला कदम उठा रहे हैं।
हिंदी में काम करेगा 'बार्ड'
गूगल ने एआई बेस्ड चैटबॉट 'बार्ड' में नए टूल्स का सपोर्ट देने का एलान किया है। बार्ड यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी का ख्याल रखेगा। साथ ही 'बार्ड' में विजुअल सपोर्ट भी मिलेगा। 'बार्ड' चैटबॉट हिंदी, बांग्ला और फारसी सहित 40 भाषाओं में काम करेगा। इसके अलावा गूगल बार्ड्स के कॉम्बिनेशन के लिए जीमेल और डॉक्स के लिए दो और कार्य शुरू कर रहा है, जिससे बार्ड की फीडबैक ट्रांसफर करना आसान हो गया है।
गूगल ने पेश किया पाम 2
पाम 2 लार्ज लैंग्वेज मॉडल पेश किया गया। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नया लैंग्वेज मॉडल 100 भाषाओं को सपोर्ट करेगा। इसका अलग-अलग सेक्टर में यूज किया जाएगा।
गूगल शीट में अब मिलेगा एआई सपोर्ट
अब गूगल शीट में प्रॉम्प्ट डालकर एआई की मदद से शीट तैयार कर सकेंगे। आपको अगर एक ऐसी शीट चाहिए, जिसमें कर्मचारियों का पूरा ब्योरा हो तो इसके लिए आप शीट के सर्च बॉक्स में प्रॉम्प्ट देगें और शीट तैयार हो जाएगी।
फोटोज में एआई पावर्ड एडिटिंग फीचर्स
गूगल अपने फोटो एप में भी एआई पावर्ड नए फीचर जोड़ रहा है। इसकी मदद से यूजर्स को एडिटिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा. ये फीचर मैजिक एडिटर के नाम से आएगा. गूगल इस फीचर को इस साल के अंत तक लॉन्च करेगा।
जीमेल में एआई का मिलेगा सपोर्ट
सुंदर पिचाई ने बताया कि जीमेल में गूगल लंबे वक्त से एआई का इस्तेमाल करता आया है। अब कंपनी हेल्प मी राइट फीचर जोड़ रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी ईमेल का जवाब एआई की मदद से लिख सकेंगे।
फोल्डिंग के साथ वाटरप्रूफ भी है नया स्मार्टफोन
गूगल पिक्सल फोल्ड फोन में टेंसर चिपसेट दिया गया है। भारत में यह केवल 40 हजार रुपये में मिलेगा। अनफोल्ड हो कर ये टैबलेट की तरह हो जाता है। फ्रंट डिस्प्ले भी काफी बड़ा है। कंपनी ने कहा है कि ये फ्लैगशिप लेवल फोन है, लेकिन इसकी मोटाई कम है और आप इसे आराम से पॉकेट में रख कर कहीं भी ले जा सकते हैं। इसकी डिस्प्ले 7.25 इंच की होगी। गैलेक्सी फोल्ड की तरह यहां भी डिस्प्ले में कंपनी ने हिंज का उपयोग किया गया है। कंपनी ने कहा है कि हिंज को काफी टेस्ट किया गया है।
Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ