40 वर्षीय महिला ने कुछ घंटों की नवजात को प्लास्टिक बैग में बांधकर जंगल में फेंका, DNA टेस्ट के बाद हुई गिरफ्तार...

Digital media News
By -
2 minute read
0

40 वर्षीय महिला ने कुछ घंटों की  नवजात को प्लास्टिक बैग में बांधकर जंगल में फेंका, DNA टेस्ट के बाद हुई गिरफ्तार...

 न्यूयॉर्क  पीटीआई। अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में पुलिस ने 2019 में हत्या का प्रयास करने वाली एक 40 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। दरअसल, इस महिला ने अपने नवजात बच्ची को मरने के लिए प्लास्टिक बैग में भरकर कचरे की तरह जंगल में फेंक दिया था। डीएनए टेस्ट के जरिए हुई मां की पहचान

बच्ची का डीएनए टेस्ट करने के बाद करीमा जिवानी को उसकी जैविक मां के रूप में पहचाना गया और इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अब तक महिला की राष्ट्रीयता का पता नहीं चला है। जानकारी के मुताबिक, फोर्सिथ काउंटी के शेरिफ रॉन फ्रीमैन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर हत्या के प्रयास, बच्चों के साथ क्रूरता, हमले और लापरवाही से छोड़ने के आरोपों में जिवानी की गिरफ्तारी की घोषणा की।

स्थानीय लोगों ने सुनी बच्ची की आवाज

6 जून, 2019 को, जंगल के पास रह रहे एक व्यक्ति ने फोन कर के बुलाया। उस नागरिक ने बताया कि उसे और उसके बच्चों को जंगल से एक बच्ची के रोने की आवाज आ रही है। माना जा रहा है कि बच्चा महज कुछ घंटे का था।

कुछ घंटों की नवजात को प्लास्टिक बैग में बांधकर फेंका

डिप्टी टेरी रोपर ब्रश एक बंधे हुए प्लास्टिक बैग के पास आए, जिसमें एक बच्ची थी, जिसका गर्भनाल अभी भी जुड़ा हुआ था। इसके तुरंत बाद नवजात को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और उसकी देखभाल करने वाली नर्सों ने उस बच्ची को "बेबी इंडिया" के नाम से पुकारना शुरू कर दिया।

गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए अधिकारी भावुक

शेरिफ फ्रीमैन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम लगातार इस बात की जांच में लगी हुई थी कि आखिर बच्चे की मां कौन है और उनको जांच में सफलता मिल गई। फ्रीमैन ने कहा कि अपने 33 सालों के कार्यकाल में उन्होंने कभी इतनी शिद्दत से किसी की गिरफ्तारी नहीं चाही थी, जितनी इस घटना के आरोपी की चाहते थे। शेरिफ ने भावुक होते हुए कहा, "इस बच्चे को प्लास्टिक के बैग में बांध दिया गया और कचरे के बैग की तरह जंगल में फेंक दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)