पिता ने तंबाकू रगड़ कर खाया और कमर से चाकू निकालकर बेटी को 25 बार गोदा, हैरान कर देगी कत्ल की वजह...
Surat: गुजरात के सूरत में छत पर सोने को लेकर हुए विवाद के बात पिता ने अपनी ही बेटी की 25 बार चाकू से गोदकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. अब इस हत्या का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूरत पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
वायरल हुआ सीसीटीवी वीडियो सूरत के कड़ोदरा इलाके का है. हत्या 18 मई 2023 की रात को 11 बजकर 20 मिनट पर की गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रामानुज नाम के शख्स का छत पर सोने को लेकर अपनी पत्नी से विवाद हो गया था. घटना का जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है उसमें हत्या का आरोपी रामानुज तंबाकू की डिब्बी से तंबाकू निकाल कर मलता है और फिर खाता है. इसके बाद अपनी कमर से चाकू निकालकर अपनी पत्नी के ऊपर हमला कर देता है.