एक घर में रहता हैं 184 लोगों का परिवार, 50 किलो आटा और 50 किलो सब्जी रोज खा जाते है ये लोग, जो सुनता हैं हो जाता हैं हैरान...

Digital media News
By -
2 minute read
0

एक घर में रहता हैं 184 लोगों का परिवार, 50 किलो आटा और 50 किलो सब्जी रोज खा जाते है ये लोग, जो सुनता हैं हो जाता हैं हैरान...

राजस्थान में एक ऐसा परिवार है, जिसे रोजाना 50 किलो आटा और 50 किलो सब्जी लग जाती है। एक दिन का खाने का खर्चा कई हजार रुपए है। क्योंकि इस परिवार में दो-पांच नहीं, पूरे 184 लोग एक ही घर में साथ रहते हैं। जिनसे मिलने विक्क कौशल और सारा अली खान पहुंचे।

जयपुर. वर्तमान में हम देखते हैं कि परिवारों के बीच होने वाली लड़ाई यों के चलते परिवार के अलग-अलग टुकड़े हो गए। परिवार के सभी भाई एक साथ रहने की बजाए अलग-अलग रह रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान में एक परिवार ऐसा भी है जहां न केवल पूरा परिवार एक साथ रहता है बल्कि यह परिवार पूरे राजस्थान ही नहीं बल्कि देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान भी अपनी फिल्म (zara hatke zara bachke) के प्रमोशन के लिए इस परिवार से मुलाकात की है। इस परिवार में न केवल 10 या 20 बल्कि 184 लोग रहते हैं।

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के अजमेर जिले के रामसर गांव के सुल्तान माली के परिवार की। जिनमें 184 सदस्य एक साथ रह रहे हैं। दरअसल सुल्तान माली के 6 बेटे थे। जिनका पारिवारिक वंश लगातार आगे बढ़ता गया। लेकिन आपसी तालमेल से आज भी परिवार संयुक्त रूप से रह रहा है।

इस परिवार में सुबह और शाम के समय करीब 50 किलो सब्जी बनाई जाती है। इसके अलावा 50 किलो आटा की रोटी सेकी जाती है। इस हिसाब से खाने का ही हर दिन का खर्च ही हजारों रुपए का हो जाता है।

परिवार की 11 महिलाएं सुबह और शाम खाना बनाने का काम करती है। इस परिवार का मुख्य कारोबार आज भी पशुपालन और खेती करना है। परिवार के पास कुल करीब 500 बीघा जमीन है। इसके अलावा इस परिवार में बच्चे भी हैं। जिनके लिए हर महीने लाखों रुपए के चॉकलेट चिप्स आते हैं।

परिवार के बुजुर्ग विरधीचंद बताते हैं कि उनके परिवार के बुजुर्गों ने हमेशा एक ही चीज सिखाई की साथ रहने में जो ताकत है वह अकेले में नहीं। ऐसे में परिवार में लगातार तालमेल बना हुआ है। परिवार के आर्थिक लेखा-जोखा की जिम्मेदारी परिवार के बुजुर्गों के पास की होती है जिसे वह बखूबी तरीके से पूरा करते हैं। परिवार का हर महीने का खाने का खर्च करीब 10 लाख रुपए ही होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)