Viral Video: बच्चे के रोने की आवाज निकाल कर भेलपुरी बेच रहा यह शख्स, वीडियो हो रहा जमकर वायरल, आप भी देखें वीडियो।

Digital media News
By -
2 minute read
0

Viral Video: बच्चे के रोने की आवाज निकाल कर भेलपुरी बेच रहा यह शख्स, वीडियो हो रहा जमकर वायरल, आप भी देखें वीडियो। 

Funny Viral Video: वर्तमान समय में जहां हर कोई इंटरनेट पर ही चिपका रहता है. ऐसे में ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग ही करना पसंद करते हैं. ऐसे में गली मोहल्लों में दुकानदारों के लिए अपना सामान बेचना काफी मुश्किल होता जा रहा है. इससे भी ज्यादा मुश्किल में फेरीवाले नजर आते हैं. जिनकी तादाद पहले की तुलना में कम होती नजर आ रही है. फिलहाल फेरीवाले इस मुश्किल से बाहर निकलने का भी जुगाड़ करते नजर आ रहे हैं.

इन दिनों फेरीवालों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कई नए तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं. जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल कर उनके सामान को खरीदने को मजबूर होते देखे जा रहे हैं. बीते साल हम सभी ने पश्चिम बंगाल के फेरीवाले को मुंगफली बेचते देखा था. जो कच्चा बादाम सॉन्ग गाकर सोशल मीडिया पर काफी हिट हुआ था. ऐसा ही नजारा हमें एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. जिसमें एक फेरीवाला अजीबोगरीब अंदाज में अपना सामान बेच रहा है.

बच्चे के रोने की आवाज निकाल रहा दुकानदार

सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हम एक शख्स को भेलपुरी बेचते देख सकते हैं. वीडियो में शख्स लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए अपने मुंह से बच्चे के रोने की आवाज निकालते देखा जा रहा है. इसके साथ ही वह लाजवाब तरीके से मस्ती करते हुए भेलपुरी को बनाते देखा जा सकता है. लोगों को उसका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.

वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज

फिलहाल भेलपुरी बेच रहे इस शख्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है. जिसे इंस्टाग्राम पर ललित पटेल ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक लाख 31 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. वहीं 2 मिलियन तकरीबन 20 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स शख्स के टैलेंट की सराहना कर रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)