Viral Video: डीजे पर लटकों-झटकों से भाभियों ने काटा धमाल, वायरल हुआ वीडियो, देखिए वीडियो।

Digital media News
By -
2 minute read
0

 Viral Video: डीजे पर लटकों-झटकों से भाभियों ने काटा धमाल, वायरल हुआ वीडियो, देखिए वीडियो।

 Bhabhi Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर देसी भाभियों के डांस के एक से एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral video) होते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो (Deshi Bhabhi Dance Video) तो इतने हाहाकारी होते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की बोलती बंद हो जाती है। जबकि, कुछ डांस (Dance Video) को देखकर यूजर्स हक्के-बक्के रह जाते हैं। इन डांस वीडियो (Trending Video) को लोग काफी पसंद भी करते हैं और उन पर जमकर चटकारे भी लेते रहते हैं। इसी कड़ी में डांस का एक ऐसा ही धांसू वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी नाचने पर मजबूर हो जाएंगे।


कई लोगों में डांस को लेकर काफी क्रेज होता है। उन्हें जहां मौका मिलता है जमकर धमाल मचाने लगते हैं। भाभियां भी इनमें पीछे नहीं है। अपने लटकों-झटकों से ऐसा माहौल बनाती हैं, जिनसे लोगों की नजरें नहीं हटती। इस वायरल वीडियो में भी दो भाभियों ने भी कुछ ऐसा ही माहौल बनाया है। वीडियो में आप देख सकते हैं डीजे की धुन पर किस तरह दो भाभियां ठुमके लगा रही हैं। दोनों भाभियां फुल एनर्जी में नजर आ रही हैं। म्यूजिक सुनते ही दोनों अपने अंदाज से धमाल मचाने लगती हैं और ऐसे कमर मटकाती हैं, जिन्हें लोग देखते रह जाते हैं। तो आप भी पहले इस डांस का आनंद उठाएं।

भाभियों ने डांस से काटा कदर

भाभियों का डांस देखकर आपका भी झूमने का मन कर रहा होगा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इंस्टाग्राम पर वीडियो को 'bestfriend4ever91' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि, 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किए हैं। आलम ये है कि ज्यादातर लोग ठुमके अपना दिल हार बैठे हैं और मजे लेते हुए कमेंट कर रहे हैं। किसी का कहना है कि भाभियों ने तो डांस से गदर काट दिया भाई। वहीं, कुछ का कहना है कि दोनों का धांसू अंदाज है। जबकि, कईयों का कहना है कि भाभियों ने माहौल बना दिया। तो इस डांस वीडियो पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कमेंट कर जरूर बताएं।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)