Viral Video: देसी दारू अंदर जाते ही असर दिखाना किया शूुरू कुत्ते के आगे किया जबरदस्त डांस, देखें मजेदार वीडियो।

Digital media News
By -
0

Nagin Dance Viral सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. शादी-ब्याह जैसे ईवेंट अपने देश में बिना अतरंगी डांस के पूरे ही नहीं होते हैं. आजकल ऐसे डांस वीडियो शेयर करने का भी ट्रेंड चल पड़ा है. सोशल मीडिया (Viral Video on Social Media) पर एक से बढ़कर एक मज़ेदार और दिलचस्प वीडियो दिखाई देते रहते हैं. इसी सिलसिले में एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जो अलग ही किस्म का है.आपने देखा होगा कुछ लोग शराब पीकर बारात में अजीबोगरीब डांस करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी नागिन डांस का अलग ही वर्ज़न दिका रहा है. वीडियो में एक शख्स नागिन की तरह झूम-झूमकर बॉलीवुड गाने पर अलग ही किस्म का डांस करते हुए नज़र आ रहा है.

दारू जाते ही बाहर आया नागराज

कोई भी पार्टी हो या फंक्शन, बिना नागिन डांस हुए ये खत्म नहीं होता है. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिख रहा है. एक शख्स बाकायदा ड्रेसअप होकर किसी शादी में पहुंचा है लेकिन शराब पीने के बाद उसका खुद पर से काबू खोता दिख रहा है. वो पंडाल में बैठे हुए एक कुत्ते के पास जाकर डांस करने लगता है. कुत्ता भी उसे देखकर घबरा जाता है और देखने लगता है कि वो कर क्या रहा है? वहीं शख्स नागिन बनकर लगभग लोट जाता है, फिर भी कुत्ता कोई खास रिएक्शन नहीं दे रहा है. ये वीडियो काफी दिलचस्प है.

वायरल हो गया वीडियो

इस दिलचस्प वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर kafil_raaj नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 6.7 मिलियन यानि 67 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि करीब 3 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी आए हैं, जो काफी मज़ेदार हैं. लोगों ने कहा कि कुत्ता इस आदमी को देखकर सोच रहा होगा कि एक बार काट दिया तो सारा टशन निकल जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)