दारू जाते ही बाहर आया नागराज
कोई भी पार्टी हो या फंक्शन, बिना नागिन डांस हुए ये खत्म नहीं होता है. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिख रहा है. एक शख्स बाकायदा ड्रेसअप होकर किसी शादी में पहुंचा है लेकिन शराब पीने के बाद उसका खुद पर से काबू खोता दिख रहा है. वो पंडाल में बैठे हुए एक कुत्ते के पास जाकर डांस करने लगता है. कुत्ता भी उसे देखकर घबरा जाता है और देखने लगता है कि वो कर क्या रहा है? वहीं शख्स नागिन बनकर लगभग लोट जाता है, फिर भी कुत्ता कोई खास रिएक्शन नहीं दे रहा है. ये वीडियो काफी दिलचस्प है.
वायरल हो गया वीडियो
इस दिलचस्प वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर kafil_raaj नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को 6.7 मिलियन यानि 67 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि करीब 3 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी आए हैं, जो काफी मज़ेदार हैं. लोगों ने कहा कि कुत्ता इस आदमी को देखकर सोच रहा होगा कि एक बार काट दिया तो सारा टशन निकल जाएगा.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ