दरअसल, इस समय चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की उत्तर पुस्तिका सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रही है। इसे इंस्टाग्राम पर cu_memes_cuians नाम के अकाउंट पर साझा किया गया है। उत्तर पुस्तिका में एक विद्यार्थी ने सवालों के जवाब में आमिर खान के गाने लिख डाले। वहीं जब शिक्षक ने यह देखा तो उन्होंने उसके ही अंदाज में उत्तर पुस्तिका पर लिखा- तुम्हें और सवालों के जवाब लिखने चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर किसी ने पुष्टि नहीं की है। http://woafoame.net/4/5838858
जानकारी के अनुसार विद्यार्थी ने पहले सवाल के जवाब में फिल्म '3 इडियट्स' का गाना 'गिव मी सम सनशाइन...' लिखा। दूसरे सवाल के जवाब में शिक्षक की तारीफ की। वहीं तीसरे सवाल के जवाब में आमिर खान की पीके फिल्म का गाना 'हे भगवान, है कहां रे तू' गाना लिखा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखकर लोग भी हैरान हैं। लोगों के इस पर मजेदरा रिएक्शन भी आ रहे हैं। कोई कह रहा है कि कहां से आते हैं ऐसे लोग तो कोई कह रहा है कि विद्यार्थी आखिर पूरे साल करते क्या हैं, जो उन्हें परीक्षा में गाने लिखने पड़ रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ