Katihar Crime: बेखौंफ अपराधियों का कहर, कटिहार में दिनदहाड़ें JDU नेता की गोली मारकर हत्या...

Digital media News
By -
2 minute read
0

Katihar Crime: बेखौंफ अपराधियों का कहर, कटिहार में दिनदहाड़ें JDU नेता की गोली मारकर हत्या...

  पटना: बिहार के कटिहार में सत्तारुढ जेडीयू के नेता कैलाश महतो की अज्ञात बदमाशों ने बीच बाजार गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने कैलाश महतो के ऊपर आधा दर्जन से अधिक फायर किए. इसमें तीन गोलियां उन्हें लगी हैं. यह वारदात गुरुवार की शाम बरारी थाना क्षेत्र के पोखरटोला की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कटिहार पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने बदमाशों की पहचान और धरपकड़ की कवायद तेज कर दी है.

कटिहार के एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि पुलिस को आरोपियों के बारे में कुछ अहम सुराग मिला है. पुलिस उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है. मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त जेडीयू नेता कैलाश महतो अपने दोस्त के घर आए थे और मुलाकात के बाद वापस लौट रहे थे. जैसे ही वह बरारी थाना क्षेत्र में पोखर टोला पहुंचे, मुंह बांध कर आए बाइक सवार बदमाशों ने अचानक उनके ऊपर फायर झोंक दिया.

पोखर टोला में ही रहने वाले कैलाश महतो रोज शाम को अपने अशोक होटल आते थे. बताया जा रहा है कि गंगा दार्जलिंग सड़क के किनारे अनिल साह की दुकान पर यह हमला हुआ.उधर, कटिहार जेडीयू के पदाधिकारियों के मुताबिक कैलाश महतो इस समय पार्टी की जिला कार्यकारिणी में सदस्य थे. इसके अलावा वह जिले में अपने समाज के मुखर और प्रखर नेता भी था. वहीं उनके परिजनों ने बताया कि गांधी ग्राम में एक भूखंड को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा था.

आईएएस जी कृष्णैया के परिवार से मिलना चाहते हैं चेतन, आनंद मोहन के बेटे ने जताई इच्छा

इस संबंध में कैलाश महतो ने कई बार जिला प्रशासन और पुलिस से भी हस्तक्षेप की गुहार की थी. बावजूद इसके प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया. आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या की है. दिन दहाड़े और बीच बाजार हुई इस वारदात से पूरे कटिहार जिले में दहशत की स्थिति है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सत्तारुढ पार्टी के नेता ही सुरक्षित नहीं तो, बिहार में आम लोगों की क्या विसात होगी.

उधर, वारदात की सूचना मिलते ही एसडीपीओ ओमप्रकाश के अलावा कोढ़ा इंस्पेक्टर अनमोल यादव, थानाध्यक्ष रूपक रंजन ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उधर, बरारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक की टीम ने बदमाशों की पहचान और धरपकड़ के लिए दबिश तेज कर दी है. एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बदमाशों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं. इसी क्रम में विधायक विजय सिंह, सांसद दुलाल चंद गोस्वामी ने इस घटना को लेकर डीएम व एसपी से बात की है. उन्होंने बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने को कहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)