साइंस का कमाल, रोबोट की मदद से पैदा हुई 2 बच्चियां चिकित्सा के क्षेत्र में मिली बड़ी कामयाबी...
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बेहतर होती जा रही है, वैसे-वैसे विज्ञान के क्षेत्र में भी कई बड़े बदलाव आते जा रहे हैं जो मानवता के लिए नई ऊंचाइयों को छूने जैसे हैं. हाल ही में ऐसी एक उपलब्धि को हासिल कर इंसान ने एक नए आयाम को छुआ है. पहली बार रोबोट की मदद से दो बच्चे पैदा हुए हैं जिनके बारे में जानकर सब हैरान हैं. अंदाजा लगाने से पहले पूरी खबर जान लेना आपके लिए जरूरी है. यहां रोबोट ने प्रत्यक्ष रूप से नहीं, बल्कि परोक्ष रूप से बच्चे (Babies born with sperm-injecting robot ) को जन्म दिया है.न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार स्पर्म यानी शुक्राणुओं को एक रोबोटिक सुई की मदद से इंसानी अंडे में इंजेक्ट (sperm injecting robot inject in human egg) किया गया है जिसके बाद भ्रूण का विकास हुआ और अब उसी रोबोटिक सुई (robotic needle) की मदद से दो बच्चों ने जन्म लिया है जो लड़कियां हैं. जानकारों का कहना है कि इस नई तकनीक की वजह से आईवीएफ का कॉस्ट भी अब काफी हद तक कम हो जाएगा. अभी आईवीएफ के लिए प्रशिक्षित एंब्रयोलॉजिस्ट की जरूरत पड़ती है जिनकी मदद से फर्टिलाइजेशन हो पाता है, पर इस सुई के कारण उनकी जरूरत नहीं पड़ेगी.
दो लड़कियों ने लिया जन्म
एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू के अनुसार, स्पेन के इंजीनियर्स की एक टीम ने न्यूयॉर्क सिटी के न्यू होप फर्टिलिटी सेंटर में एक रोबोटिक नीडल का इस्तेमाल कर स्पर्म सेल को इंसानी अंडों में डाला. इस प्रोसेस से दो स्वस्थ भ्रूण बने जिनसे दो लड़कियां पैदा हुईं. रिपोर्ट के अनुसार, उन इंजीनियरों में, जो दुनिया के पहले इनसिमिनेशन रोबोट पर काम कर रहे थे, से एक ऐसा भी था जिसे फर्टिलिटी मेडिसिन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. रिपोर्ट में बताया गया कि उसने वीडियो गेम के रिमोट का खास इस्तेमाल इस प्रोसेस के दौरान किया इसलिए उसका योगदान भी अहम है.
प्लेस्टेशन के रिमोट का हुआ इस्तेमाल
रिपोर्ट में बताया गया कि सोनी प्लेस्टेशन 5 के कंट्रोलर से ही रोबोटिक सुई को सही पोजीशन में रखा गया और कैमरे की मदद से इंसानी अंडे पर नजर रखी गई. फिर वो सुई अपने आप आगे बढ़ी और अंडे के अंदर प्रवेश कर गई. फिर उसने सिंगल स्पर्म सेल को अंडे के अंदर छोड़ दिया. ये दोनों बच्चियां रोबोट द्वारा गर्भाधान का पहला नमूना हैं. आपको बता दें कि ओवर्चर लाइफ नाम के स्टार्टअप ने इस रोबोटिक नीडल का आविष्कार किया था. Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ