ऑस्ट्रिच ने शख्स को कर दिया परेशान
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स चिड़ियाघर की सैर पर आया है. उसके हाथ में चिड़ियों को खिलाने वाली सीड्स हैं और उसकी खिड़की खुली रह जाती है. इसी बीच वहां कुछ ऑस्ट्रिच आ जाते हैं और अपना मुंह गाड़ी के अंदर डालकर खाने लगते है. शख्स शायद वीडियो बनाना चाहता था, लेकिन पक्षियों ने उसकी हालत खराब कर दी. ये वीडियो वाकई काफी मज़ेदार है.
लोगों ने किए मज़ेदार कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर failarmy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 18 हज़ार लोगों ने इसे लाइक किया है. कमेंट करने वालों में तमाम लोगों ने हंसते हुए इमोजी डाला और कहा है कि ये सामान्य चिड़ियाघर का नज़ारा है. कुछ लोगों ने कमेंट करके कहा कि थोड़ा और बड़ा बर्ड फीड सीड बकेट लेना चाहिए था.