Viral Video: गाड़ी में बैठकर पक्षी से पंगे ले रहा था शख्स, पड़ गए लेने के देने, देखें मजेदार वीडियो।

Digital media News
By -
1 minute read
0

Funny Video : सोशल मीडिया (Viral On Social Media) पर हमें रोज़ाना कुछ न कुछ वीडियो देखने को मिलते हैं. ज्यादातर वीडियो को हम स्क्रॉल करके आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन कुछ एक वीडियो ऐसे होते हैं, जो हमें रुकने पर मजबूर कर देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपको अपने साथ होने वाले फेल स्टंट याद आ जाएंगे.जब भी हम किसी चिड़ियाघर में जाते हैं, तो कोशिश होती है कि जानवरों से थोड़ा इंटरैक्ट करें और उनके साथ खेलें-कूदें. ऐसा करने की कोशिश में कई बार तो हमारे लिए चीज़ें यादगार बन जाती हैं तो कई बार ऐसा भी हो जाता है कि मामला ज़रा उल्टा पड़ जाए. हम जो वीडियो आपके लिए लाए हैं, उसमें कुछ ऐसा ही होता हुआ दिखाई दे रहा है.

ऑस्ट्रिच ने शख्स को कर दिया परेशान

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स चिड़ियाघर की सैर पर आया है. उसके हाथ में चिड़ियों को खिलाने वाली सीड्स हैं और उसकी खिड़की खुली रह जाती है. इसी बीच वहां कुछ ऑस्ट्रिच आ जाते हैं और अपना मुंह गाड़ी के अंदर डालकर खाने लगते है. शख्स शायद वीडियो बनाना चाहता था, लेकिन पक्षियों ने उसकी हालत खराब कर दी. ये वीडियो वाकई काफी मज़ेदार है.

लोगों ने किए मज़ेदार कमेंट

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर failarmy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 18 हज़ार लोगों ने इसे लाइक किया है. कमेंट करने वालों में तमाम लोगों ने हंसते हुए इमोजी डाला और कहा है कि ये सामान्य चिड़ियाघर का नज़ारा है. कुछ लोगों ने कमेंट करके कहा कि थोड़ा और बड़ा बर्ड फीड सीड बकेट लेना चाहिए था.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)