Viral Video: गुब्बारे के साथ हवा में उड़ने लगा बच्चा, समय रहते मां ने बचा ली मासूम की जान, देखिए वीडियो।

Digital media News
By -
1 minute read
0


Viral दुनिया के हर माता-पिता (Parents) अपने छोटे बच्चों के जन्मदिन (Birthday) को खास अंदाज में सेलिब्रेट करने की तैयारियां करते हैं और उस दिन को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं. अपने बच्चों के जन्मदिन को मनाने के लिए माता-पिता अपने घर को अच्छे से सजाते हैं और रिश्तेदारों को भी इनवाइट करते हैं. घर की साज-सजावट के लिए डेकोरेटिव आइटम्स के साथ गुब्बारे भी लगाए जाते हैं, जो बच्चों को काफी पसंद आता है. इसी कड़ी में एक छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चा (Child) गुब्बारे (Balloons) के साथ हवा में उड़ने लगता है, तभी उसपर मां की नजर पड़ती है और समय रहते वो उसे बचा लेती है. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

इस वीडियो को loucaporfestas नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 276,766 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि चंद सेकेंड से बच्चा हवा में उड़ने से रह गया, जबकि कई लोगों ने कहा कि इस नजारे ने उनके दिल की धड़कनें ही रोक दी थी. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा गुब्बारों से बंधा नजर आ रहा है, जबकि बगल में खड़ी उसकी मां एक गुब्बारा फुलाने की कोशिश करती दिखाई दे रही है, तभी अचानक से गुब्बारे के साथ बच्चा हवा में उड़ने लगता है. महिला सही समय पर अपने बच्चे को उड़ते हुए देख लेती है और उसकी जान बचा लेती है.

viral video child started flying in the air with balloon mother saves innocent life

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)