वायरल वीडियो में चालक ऑटो में बैठी लड़की से स्थानीय भाषा में गाली-गसौज भी करता नजर आ रहा है. वीडियो में ऑटो ड्राइवर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि तुम लोगों को कन्नड़ में बात करनी पड़ेगी. जब लड़की ने इस बारे में कहा कि मुझे कन्नड बोलना नहीं आता तो इस पर ऑटो ड्राइवर और गुस्सा हो जाता है और लड़की को बीच रास्ते में ऑटो से उतरने के लिए कहता है. लड़की ऑटो से उतर जाती है.
इस वीडियो को Anonymous ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है. जिसमें कैप्शन में लिखा, 'उत्तर भारतीय-भिखारी, हमारी जमीन' ये शब्द ऑटो वाले ने इस्तेमाल किए हैं और ये सिर्फ इस ड्राइवर की नहीं, बल्कि इन सभी लोगों की मानसिकता है. कर्नाटक से होने पर गर्व करना और दूसरों को कन्नड़ बोलने के लिए मजबूर करने से पूरी तरह अलग है.
'"NorthIndians-Beggar,Our Land" These are the words used by this auto driver and this is not the only mentality of this driver but of all of these peoples.Being proud to be from Karnataka and its pride is wholly different from forcing other to speak Kannada.@AmitShah @PMOIndia pic.twitter.com/qEnANTglOW
— Anonymous (@anonymous_7461) March 10, 2023
वायरल वीडियो कब और कहां का है इसके बारे में दावा नहीं किया जा सकता है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कुछ यूजर्स ने कर्नाटक जाने के और वहां के लोगों के साथ-साथ उनके व्यवहार के बारे में बताया. वहीं किसी ने अपने कर्नाटक के अनुभव को शेयर किया.