Viral Video: ड्रैगन ने किया हिरण का ऐसा शिकार, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल।

Digital media News
By -
2 minute read
0

 सोशल मीडिया पर जंगली जीवन के न जाने कई ऐसे वीडियोज़ देखने को मिलते है. जहां आप जंगल की मुश्किलों और कमज़ोर जानवरों की बेचारगी देख दहल उठेंगे. कई वीडियोज ये दर्शाए जाते हैं कि जंगल में रहने का एक ही नियम है. जो ताकतवर है वो जीतेगा और कमजोर उसका निवाला बनेगा. इस नियम को तोड़ना नामुमकिन है. क्योंकि ये धरती के एकोसिस्टम के लिए भी अति आवश्यक है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. जहां ड्रैगन ने डियर को जिंदा ही निगल डाला.इंस्टाग्राम अकाउंट animals_powers पर शेयर एक वीडियो में कोमोडो ड्रैगन हिरण का शिकार करता कैमरे में कैद हो गया हिरन को देखते ही ड्रैगन ने ऐसा झपट्टा मारा कि बेचारे जानवर को भागने और बचने का मौका तक नहीं मिला. एक ही पल में वो जद में आया और उसे जिंदा ही निकल गया कोमोडो ड्रैगन.

पलक झपकते ही हिरन को निगल गया ड्रैगन

वायरल वीडियो में आपको एक खूंखार ड्रैगन नजर आएगा. जिसकी नज़र हिरण पर पड़ते ही उसकी जीभ लपलपाने लगी और ड्रैगन की रफ्तार और तेजी के आगे हिरण की एक न चली. जब तक हिरण कोमोडो ड्रैगन की मंसूबों को भांप पाता और उसकी जद में आने से खुद को बचा पाता, उससे पहले ही ड्रैगन ने उसे अपने जबड़ों में धर दबोचा और फिर उसे अपने कब्जे में पाते ही तेजी से भागता नजर आया. फिर फुर्सत के पल मिलते ही उसे जिंदा ही निकलने लगा. हिरन को अपना निवाला बनाने में उस ड्रैगन को ज़रा भी वक्त नहीं लगा.

रोंगटे खड़े कर देगा शिकार का वीडियो

जिसने भी हिरण को कोमोडो ड्रैगन का निवाला बनते देखा वो दहल उठा. जंगल के ये खूंखार नियम दिल दहला देने वाले होते हैं. जो शिकारी होते हैं कमजोर जानवरों का शिकार किए बिना उनका जीना नामुमकिन होता है. ऐसे में हमें जो खूंखार और खतरनाक लगता है. शिकार का वो नियम बहुत से जानवरों के जीने के लिए जरूरी होता है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कोमोडो ड्रैगन जैसे खूंखार जानवर की ताकत और रफ्तार आपको हैरान कर देगी.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)