पलक झपकते ही हिरन को निगल गया ड्रैगन
वायरल वीडियो में आपको एक खूंखार ड्रैगन नजर आएगा. जिसकी नज़र हिरण पर पड़ते ही उसकी जीभ लपलपाने लगी और ड्रैगन की रफ्तार और तेजी के आगे हिरण की एक न चली. जब तक हिरण कोमोडो ड्रैगन की मंसूबों को भांप पाता और उसकी जद में आने से खुद को बचा पाता, उससे पहले ही ड्रैगन ने उसे अपने जबड़ों में धर दबोचा और फिर उसे अपने कब्जे में पाते ही तेजी से भागता नजर आया. फिर फुर्सत के पल मिलते ही उसे जिंदा ही निकलने लगा. हिरन को अपना निवाला बनाने में उस ड्रैगन को ज़रा भी वक्त नहीं लगा.
रोंगटे खड़े कर देगा शिकार का वीडियो
जिसने भी हिरण को कोमोडो ड्रैगन का निवाला बनते देखा वो दहल उठा. जंगल के ये खूंखार नियम दिल दहला देने वाले होते हैं. जो शिकारी होते हैं कमजोर जानवरों का शिकार किए बिना उनका जीना नामुमकिन होता है. ऐसे में हमें जो खूंखार और खतरनाक लगता है. शिकार का वो नियम बहुत से जानवरों के जीने के लिए जरूरी होता है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कोमोडो ड्रैगन जैसे खूंखार जानवर की ताकत और रफ्तार आपको हैरान कर देगी.