Viral Video: निधन के बाद बेटी संग वायरल हुआ Satish Kaushik का पुराना वीडियो, फैंस हुए भावुक, देखें वीडियो।

Digital media News
By -
1 minute read
0

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। सतीश कौशिक के निधन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की आंखे नम कर दी है। एक्टर की मौत के बाद उनके परिवार और चाहने वालों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 66 साल के सतीश कौशिक का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ।

उनके निधन के बाद बॉलीवुड के कई सितारे एक्टर संग अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस बीच अब दिग्गज एक्टर का उनकी 12 साल की बेटी वंशिका संग एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं।

निधन के बाद सतीश कौशिक और उनकी बेटी का एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो दिसंबर 2022 का है। इस वीडियो में वंशिका अपने पिता सतीश कौशिक संग रील बनाती हुई नज़र आ रही हैं।

सतीश कौशिक की उनकी बेटी वंशिका संग इस क्यूट वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की आंखें भी नम हो गई हैं। एक यूजर इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इस बच्ची के लिए ये बहुत ही दुख की बात है। बिना पिता के जिंदगी बहुत मुश्किल होती है।'

सुष्मिता मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में ये बताया था कि सतीश कौशिक अपनी बेटी के लिए जीना चाहते थे, इसलिए उन्होंने हेल्दी लाइफस्टाइल मेनटेन करना शुरू किया था। सतीश कौशिक ने अपना वजन घटाया था। उन्होंने एल्कोहल और नॉनवेज खाना बंद कर दिया था और यहां तक की वॉक करना भी शुरू किया था।'

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)