Pakistan: पाकिस्तान नें दिखा दी औकात, अभिनंदन वर्धमान को पिलाई गई चाय का बिल किया जारी, इतनी बताई है कीमत...

Digital media News
By -
1 minute read
0

Pakistan: पाकिस्तान नें दिखा दी औकात, अभिनंदन वर्धमान को पिलाई गई चाय का बिल किया जारी, इतनी बताई है कीमत...

Pakistan अपनी नापाक हरकतों से पाकिस्तान से बाज नहीं आता है, उसने साल 2018 में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पिलाई गई चाय का बिल जारी किया और उसकी कीमत भी बताई है, जिसकी चर्चा हो रही, पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अभिनंदन वर्धमान को पिलाई गई चाय का बिल जारी किया गया है, यह हरकत विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान से जुड़ी हुई है, साल 2019 ग्रुप कैप्टन अभिनंदन को पिलाई हुई चाय का बिल शेयर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।


इस पर्ची में विंग कमांडर को पिलाई हुई चाय की कीमत मिग-21 लिखी हुई है। इससे पहले भी पाकिस्तान ने इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन वर्धमान की एक तस्वीर का एक बार भारत का मजाक उड़ाने के लिए इस्तेमाल किया था।





गौर हो कि MIG-21 अभिनंदन वर्धमान के हाथों में था वो विमान लेकर निकलने थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात रही कि उनका विमान क्रैश हो गया और पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में जा गिरे थे जिसके बाद पाकिस्तान ने उन्हें बंदी बना लिया था, उसी दौरान उन्हें पाकिस्तान में चाय पिलाई गई थी। इस दौरान कई तरह की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुईं थीं, इस घटना के बाद अब फिर वर्ष बाद पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन ने मज़ाक किया है उन्होंने अभिनंदन को पिलाई हुई चाय की एक स्लिप जारी की है इस पर्ची में विंग कमांडर अभिनंदन को पिलाई हुई एक चाय की कीमत MIG-21 लिखी है।         

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)