ब्रेकिंग
अरेराज अनुमण्डल क्षेत्र के मलाही पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मलाही पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने किया भारी मात्रा में शराब जप्त...
अरेराज
अरेराज अनुमण्डल क्षेत्र के मलाही पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मलाही थानाध्यक्ष के निर्देश पर मलाही पुलिस ने की बड़ी करवाई, 651.200 लीटर शराब एक बोलेरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नम्बर बी आर 06 पी 2882 एक मारुति सुजीकी जेन कार पी बी 29 सी 0117 एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ तीन शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, मलाही थाना क्षेत्र चटिया दियर सरेह और मलाही पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने किया भारी मात्रा में शराब जपत, अग्रतर करवाई में जुटी मलाही थाना पुलिस।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ