Delhi: शराब घोटालें में, भाजपा ने चलाया जन जागरण अभियान, जिसमें केजरीवाल को ठहराया गया दोषी, कि गई इस्तीफे की मांग।

Digital media News
By -
1 minute read
0

राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में छह प्रमुख चौराहों पर जन जागरण अभियान चलाया गया। लक्ष्मी नगर चौराहे पर चलाए गए जन जागरण अभियान में सचदेवा के साथ नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, विधायक अभय वर्मा, पूर्वांचल मोर्चा अध्यक्ष कौशल मिश्रा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने शराब घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को असली सूत्रधार बताते हुए इस्तीफे की मांग की, वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज जन जागरण अभियान का दूसरा दिन है और इस अभियान के माध्यम से दिल्ली की जनता के बीच एक विशेष संदेश पहुंचाने की भाजपा कोशिश कर रही है कि अपने आप को कट्टर ईमानदार कहने वाले अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री कितने बड़े भ्रष्टाचारी हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में करोड़ों रुपये के हुए शराब घोटाले के सूत्रधार अरविंद केजरीवाल हैं जिसका खुलासा सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट में किया है। केजरीवाल की पार्टी सत्ता परिवर्तन करने का दावा करके आई थी वह भ्रष्टाचार का ध्वज लेकर घूम रही है।

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि शराब घोटाले में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार करके केजरीवाल अब खुद को नहीं बचा सकते हैं क्योंकि जिस कैबिनेट बैठक में इस शराब घोटाले को मंजूरी दी गई उसकी अध्यक्षता खुद अरविंद केजरीवाल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शराब ठेकेदारों ने खुद स्वीकारा है कि केजरीवाल सरकार ने जो कमीशन की प्रतिशत बढ़ाई, वह पूरा अरविंद केजरीवाल के जेब में हमने दिया है। इतना ही नहीं शराब घोटाले में जेल में बंद अन्य आरोपी भी इस बात पर मुहर लगा चुके हैं कि इसके असली सूत्रधार केजरीवाल ही हैं तो इन सभी सवालों का जवाब अरविंद केजरीवाल को देना पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)