Bihar Diwas 2023: बिहार दिवस पर राष्ट्रपति, PM मोदी और राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं।

Digital media News
By -
2 minute read
0
Bihar Diwas 2023: बिहार दिवस पर राष्ट्रपति, PM मोदी और राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं।

बिहार में आज बड़े धूम-धाम से इसका स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. 22 मार्च 2023 को यह 111 साल का हो गया है. इस खास मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नतीश कुमार ने सभी को हार्दिक बधाई दी है. इसके अलावा भी बधाइयों का सिलसिला जारी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के लोगों को अपने ट्ववीटर हेंडल से एक ट्वीट करते हुए बधाई दी है. उनके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री अमित साह और राहुल गांधी ने भी शुभकामनाएं दी हैं.

बिहार दिवस के मौके पर राज्य के लोगों को इसकी बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार अपने समृद्ध इतिहास और जीवंत संस्कृति के लिए जाना जाता है. देश के विकास में योगदान देने के लिए यहां के लोग हमेशा से प्रचलित हैं. आगे पीएम ने कहा यहां जनता ने लगन और कठिन परिश्रम के बदौलत अपनी खास पहचान बनाई है.


. राष्ट्रपति ने बिहार दिवस के मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार के सभी वासियों को इस दिन की शुभकामनाएं. यह वही धरती है जहां भगवान बुद्ध, भगवान महावीर और गुरु गोविंद सिंह का जन्म यहां हुआ था. इस धरती को लोकतंत्र की जननी भी माना जाता है. यहां के मेहनती और प्रतिभा से भरे लोग विकास की नई कहानी लिखेंगे, मुझे इस पर पूरा विश्वास है.

बिहार दिवस के अवसर पर राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सभी को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट ने राज्य को भारत का गौरव बताया है. यह ऐसे राज्य है जिसने अपनी ज्ञान और संस्कृति से देश की उन्नति में हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आखिर में उन्होंने सभी राज्यशवासियों को इस खास दिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी.                                                     Source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)