Wonderful: प्रेग्नेंट 'पापा' ने दिया बच्चे को जन्म, बेबी बंप की तस्वीरें हुई थीं वायरल, अनोखी है इस ट्रांसजेंडर कपल की लव स्टोरी...
केरल के फेमस ट्रासंजेंडर कपल के घर गुड न्यूज आई है. ट्रांसमैन सहद ने एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया है. सहद और जिया देश के पहले ऐसे ट्रांसजेंडर कपल हैं, जिनका अपना बच्चा है. दोनों के दोस्त एडम ने कहा है कि सहद और उनका बच्चा दोनों ठीक है. सहद देश के पहले ऐसे 'पापा' हैं, जिन्होंने अपने बच्चे को जन्म दिया है.केरल यह ट्रांसजेंडर कपल कई दिनों से सुर्खियों में रहा है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दरअसल प्रेग्नेंट व्यक्ति अब पुरुष है. पुरुष को गर्भवती देखकर लोग हैरान रह गए और कपल अचानक से चर्चा में आ गया. ट्रांसजेंडर समाज दोनों के लिए बेहद खुश है.
सहद पवाल की उम्र अभी 23 साल है, वहीं जिया 21 साल की हैं. सहद पहले पुरुष थे. उन्होंने दो साल पहले अपना जेंडर बदलने का फैसला किया. उनकी हॉरमोन थेरेपी चल ही रही थी, तभी बीच में इस थेरेपी को रोक देना पड़ा. उन्होंने ब्रेस्ट रिमूवल तो करा लिया था लेकिन बाकी हॉर्मोन थेरेपी बेबी कंसीव करने की वजह से रोकनी पड़ी. सहद जब प्रेग्नेंट हुए तब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं.
प्रेग्नेंट पापा की तस्वीरें हुई थीं वायरल
ऐसा अचंभा कभी नहीं हुआ जब कोई पुरुष की प्रेग्नेंट हो गया हो. उनकी लिंग बदलने की प्रक्रिया रोक दी गई है. सोशल मीडिया पर इस ट्रांस कपल की तस्वीरें छाई हुई हैं. सहद बीते 8 महीने से प्रेग्नेंट थे. वह खुद को पुरुष मानते हैं. उनकी साथी जिया एक ट्रांसवूमेन हैं, जो ट्रांजिशनिंग पीरियड से गुजर रही हैं.
कैसे बच्चा पैदा करने के लिए तैयार हुआ कपल
सहद और उनकी साथी जिया का यह अपना बच्चा है. अब बच्चे का जन्म हो गया है, इसलिए दोनों कुछ महीने बाद लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया जारी रखेंगे. सहद क्लासिकल डांसर हैं. वह कहते हैं, 'हमने 3 साल पहले तय कियाया था कि हम साथ रहेंगे. हमने सोचा कि हम बाकी ट्रांसजेंडर्स से थोड़ा अलग रहेंगे. ज्यादातर ट्रांसजेंडर्स का उनके परिवार और समाज के लोग बॉयकॉट करते हैं. हमें एक बच्चा चाहिए था, ताकि हम अपने समाज में एक उदाहरण पेश करेंगे.'. कहानी प्रेग्नेंट पापा की
अभी पूरी तरह से नहीं बदला है जेंडर, ट्रांजनिशनिंग जारी
जिया ट्रांस वूमेन हैं. उनकी थेरेपी भी रुकी हुई थी. अब एक बार दोबारा हार्मोनल ट्रीटमेंट शुरू होगा, जिससे वह पूरी तरह महिला बन सकें. बच्चे का जन्म हो गया है, ऐसे में कुछ महीने बाद सहद भी ट्रांस पुरुष बनने की प्रक्रिया को दोबारा शुरू कराएंगे. दोनों नई पहचान के साथ अपनी जिंदगी शुरू कर चुके हैं. ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए यह खबर बेहद खूबसूरत है. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest Newsपर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें digital media को
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ