Viral Video: इंटरनेट पर छाया लंगूर और बुजुर्ग महिला का ये वीडियो, देखकर भावुक हुए लोग

Digital media News
By -
1 minute read
0

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हम यदि किसी को प्यार और सम्मान देते हैं, तो वो भी हमें देते हैं। इस वीडियो को देखने के पश्चात् लोग पूरी तरह से हैरान हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर यह जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक दादी मां एक लंगूर को प्यार कर रही हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर साझा किया गया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंगूर एक वृद्ध महिला के समीप आकर बैठा हुआ है। वीडियो के कैप्शन के आधार पर, दादी मां रोज़ लंगूर को रोटी खिलाती थीं। 2 दिन से बीमार होने की वजह से लंगूर को रोटी नहीं दी। ऐसे में लंगूर स्वयं उनसे मिलने आ गया। इस वीडियो के कैप्शन के मुताबिक, लंगूर को दादी मां हनुमान कह कर पुकारती हैं।

वही वायरल हो रहे इस वीडियो को @ravikarkara नाम के ट्विटर उपयोगकर्ता ने साझा किया है। वहीं इस वीडियो पर कई व्यक्तियों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है- जानवर भी हमसे प्रेम करते हैं। वहीं एक अन्य शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही बेहतरीन वीडियो। वही सोशल मीडिया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)