सोशल मीडिया पर एक छोटी सी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया हुआ है। लोग उस बच्ची की वडियो को देखकर कह रहें हैं ये तो मम्मी की परी है। तो आइए देखते है वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया है।
Instagram Viral Video: सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाऊंट पर एक वीडियो खूब धमाल मचा रहा है। जिसमें एक शख्स अपनी पत्नी को पीट रहा होता है तभी उसकी बच्ची अपनी मां को बचाने के लिए आ जाती है और अपने पापा को थपड़ मारने लगती है और अपने क्यूट से अंदाज में कहती है पापा, मम्मी को मत मारना।आपको बता दें की सोशल मीडिया पर इस बच्ची का वीडियो तेजी से फैल रहा है। लोग इस बच्ची की क्यूट फाइट को खूब प्यार दें रहें है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है की एख शख्स अपनी पत्नी को पीटने का झूठा नाटक करता है, उसके बाद बच्ची अपनी मम्मी को मार खाते देखकर कुछ ऐसा करने लगती है की आप सोच में पड़ जाएंगे।
दरअसल एक कमरे में बैठा शख्स अपनी पत्नी को अपनी बच्ची के सामने मारने का नाटक करने लगता है जिसके बाद बच्ची अपने मां पर हो रहे अत्याचार को बर्दाशत नहीं कर पाती है और जैसे ही वह शख्स अपनी पत्नी को मारने के लिए आगे बढ़ता है बच्ची तूरंत अपने पापा को गाल में तमाचा मारते हुए बड़े ही क्यूट से अंदाज में कहती है पापा मम्मा को नहीं मारना, अपने पापा को अपने मासुमियत अंदाज में सिखाती है। अपने पापा को अंगूली दिखाते हुए समझाती है।
आपको बता दें कि इस बच्ची की मासुमियत को देखकर सोशल मीडिया हैरान है वही बच्ची को खूब तारिफ भी कर रहें है। आपको बता दें की सोशल मीडिया पर इस मासुम सी बच्ची का वीडियो अपलोड हुए कुछ ही घंटे हुए है लेकिन अपलोड होते ही इंटरनेट पर इस बच्ची का वीडियो आग के तरह फैल गया है।
वायरल हो रहे क्यूट सी बच्ची का इंस्टाग्राम अंकाउंट पर शेयर किया गया है। पापा और बेटी के इस क्यूट फाइट वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देख लिया है। इस छोटी सी प्यारी बच्ची की वीडियो को लोग खूब प्यार और आशिर्वाद दे रहें है।
कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतक्रियाएं भी दी हुई है। एक यूज़र ने वीडियो देखने के बाद कंमेंट करते हुए लिखा है, प्राउड मम्मा की स्ट्रे्ंथ लव यू बच्चा, वही एक दूसरे यूज़र ने लिखा है मां बेटी का नेचुरल बॉन्ड है वाह क्या बात है दिल छू लिया, वही एक तीसरे यूज़र ने लिखा है सूपर बेटा गॉड बेल्स यू,यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @giedde नाम के यूज़र द्वारा शेयर किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ