Viral Video: तुर्किश आइसक्रीम वाले को मार्केट में टक्कर देने आया यह चायवाला, देखें मजेदार वीडियो, नहीं रूकेगी हंसी।

Digital media News
By -
1 minute read
0

Funny Video: आपने भी तुर्की स्टाइल (Turkish ice-cream Style) में आइसक्रीम सेलिंग का ट्रेंड देखा होगा। इसे लोग काफी पसंद करते हैं। खासकर बच्चे और लड़कियां तो तुर्की स्टाइल में आइसक्रीम खरीदने के काफी शौकीन होते हैं। आइसक्रीम बेचने वाला शख्स जिस तरह मजेदार तरीके से लोगों को रिझाता है और ग्राहक को परेशान करता है। वह लोगों को बहुत पसंंद आता है। इस पर लोग रील्स वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं।


वीडियो देखकर आ जाएगा मजा


दूसरी तरफ एक चायवाला तुर्किश आइसक्रीम वालों को टक्कर देने मार्केट में आया है। इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। चायवाले के वीडियो ने इंटरनेट पर हंसी की बौछार कर दी है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चायवाले ने अपने हाथ में प्लास्टिक की गिलास ली हुई है। इसी में उसने चाय निकाली है। इसके बाद वह अपने पास बैठे एक शख्स को चाय दे रहा है। वह बार-बार शख्स को तुर्की स्टाइल में परेशान कर रहा है और शख्स एक बार में चाय नहीं ले पाता। देखें वीडियो-

इसी क्रम में शख्स चाय ले लेता है और अपने पास बैठे दूसरे शख्स को चाय पकड़ा देता है। इसके बाद चायवाला फिर से उस शख्स के साथ मजाक करता है। इस बार चायवाला खाली गिलास को इस अंदाज में शख्स के ऊपर गिराता है कि शख्स जल जाएगा। जैसे ही शख्स के ऊपर चाय की गिलास गिरती है वह धड़ाम से नीचे पलट जाता है। यह देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। वीडियो देखकर लोग शख्स के जमकर मजे ले रहे हैं। वीडियो को officalaccount__editz नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)