Monkey Washes Utensils :एक बात तो तय है कि इस सोशल मीडिया की दुनिया में आपको कब कौन सी चीज देखने को मिल जाए कहना बड़ा मुश्किल है. यहां कई बार चीजें दिल को सुकून को देने वाली होती है, तो कई बार हैरानी भी होती है. लेकिन इन सबसे इतर जानवरों से जुड़े वीडियोज खूब पसंद किए जाते हैं. अगर देखा जाए तो इन वीडियोज को ना सिर्फ देखते हैं बल्कि जमकर एक-दूसरे के साथ शेयर भी करते है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर इंसानों की तरह बर्तन धोता नजर आ रहा है.
अक्सर आपने बंदरों को उछल-कूद करते हुए देखा होगा. या फिर चीजों को नुकसान और लोगों को परेशान करते देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं जानते हैं अगर इन्हें ट्रेनिंग दी जाए तो ये कमाल की एक्टिंग करने में माहिर होते हैं. पर इन दिनों जो वीडियो सामने आया है वो थोड़ा अलग है क्योंकि यहां एक बंदर घिस-घिसकर बर्तन धोता नजर आ रहा है. सामने से एक महिला आती है और उसे और भी कई बर्तन धोने के लिए पकड़ा देती है लेकिन बंदर चुपचाप सिर्फ बर्तन धोए जा रहा है. लोग उसकी इस हरकत को देखकर हैरान हैं. बंदर का बर्तन धोने का अंदाज बेहद निराला है. बर्तन धोने के बाद बकायदा वो बर्तन को चेक भी कर रहा है कि उसमें कहीं गंदगी तो लगी नहीं रह गई है. इस वीडियो को ना सिर्फ लोग देख रहे हैं बल्कि जमक शेयर भी कर रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर जूठे बर्तनों के पास बैठा हुआ है और घिस-घिसकर बर्तन साफ करता नजर आ रहा है. उसको देखकर ऐसा लग रहा है मानो उसे ये काम दिया गया है और अगर उसने इसे सही से नहीं किया जो उसे पड़ना तय है. इसी दौरान बीच-बीच में एक महिला आती है और उसे ढेर सारे बर्तन देकर जाती है. जिसे वो बंदर ऐसे देखता है जैसे कह रहा हो, हां जी, लाइए जो कुछ बचा है सब दे दीजिए. बंदर बिना किसी शिकायत के लगातार बर्तन धोता दिख रहा है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ