Viral Video: खुशी के माहौल में छाए गम के बादल, हैदराबाद में डांस करते हुई युवक की मौत, देखें VIDEO

Digital media News
By -
1 minute read
0

हैदराबाद: भारत में कोरोना के बाद हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़े हैं, खासकर नौजवानों में यह ज्यादा देखने को मिला है. अब एक खबर तेलंगाना (Telangana) से आई है. यहां शनिवार रात को एक 19 वर्षीय युवक अपनी रिश्तेदार की शादी में पहुंचा था. युवक जश्न के मूड में था और मेहमानों की मौजूदगी में एक लोकप्रिय गाने पर डांस कर रहा था. अचानक डांस करते समय वह गिरकर बेहोश हो गया. परिवार वाले तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ET की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान मुट्यम (Mutyam) के रूप में हुई है. मुट्यम महाराष्ट्र के मूल निवासी था. वह हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर निर्मल जिले के पारडी गांव में एक रिश्तेदार की शादी के रिसेप्शन में पहुंचा था. इसी मौके पर वह नाच रहा था. इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुट्यम सफ़ेद शर्ट पहने डांस कर रहा था, अचानक वह गिर जाता है और थोड़ा उठने की भी कोशिश करता है, तभी एक शख्स उसके पास पहुंचता है और उसे उठाने की कोशिश करता है


डॉक्टरों ने कहा कि युवक को बड़े पैमाने पर कार्डियक अरेस्ट हुआ होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. बता दें कि तेलंगाना में चार दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 24 वर्षीय एक पुलिस कॉन्स्टेबल की 22 फरवरी को हैदराबाद के एक जिम में वर्कआउट (Gym Workout) के दौरान कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)