Viral Video : बच्चे ने पढ़ाते हुए Apache बाइक को दिया ऐसा नया नाम, कि सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, देखिए वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0

Funny Viral Video : सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर बच्चों के बहुत से फनी-फनी वीडियो (funny video) देखने को मिलते हैं। इन वीडियो को देखकर कई बार लोगों की हंसी छूट जाती है। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो यह सोचने को मजबूर कर देते हैं कि बच्चे आखिर ऐसी अनोखी बातें सीखते कहां से हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जिसमें तीन छोटे-छोटे बच्चे नजर आ रहे हैं। इन्हीं में से एक बच्चा अपने दो दोस्तों को पढ़ा रहा है। इन बच्चों ने एक बाइक को अपना ब्लैक बोर्ड बना रखा है। ये सभी बाइक पर लिखे हुए उसके नाम को A, B अल्फाबेट की तरह पढ़ रहे हैं। इसी दौरान जो बच्चा पढ़ा रहा है वो कुछ-कुछ ऐसा बोल जाता है] जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

लड़की घुमाने वाली गाड़ी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा बाइक पर लिखे हुए apache अक्षरों से अपने दोस्तों को इंग्लिश के अल्फाबेट पढ़ा रहा है। पढ़ाना शुरू करते हुए वो apache शब्द को टुकड़ों में बांट कर कहता है A, P, A, C, H, E. फिर शब्दों को जोड़कर कहता है लड़की घुमाने वाली गाड़ी। इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी की हंसी छूट गई। किसी ने बच्चे के इस वीडियो का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

मिले लाखों व्यूज

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 6amforever__ ने शेयर किया है, जिसे अभी तक बहुत से लोग देख चुके हैं। लोग इस इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि बच्चे ने जो देखा है, वह वही बोल रहा है। वहीं कुछ लोगों ने बच्चे की इस ऑब्जर्वेशन की तारीफ की है। कुल मिलाकर लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)