रूस से मुकाबले के लिए UK भेज सकता है F-35 लड़ाकू विमान? ब्रिटेन के मंत्री बोले- हम न नहीं करेंगे...

Digital media News
By -
3 minute read
0
रूस से मुकाबले के लिए UK भेज सकता है F-35 लड़ाकू विमान? ब्रिटेन के मंत्री बोले- हम न नहीं करेंगे...

रूस-यूक्रेन में छिड़ी लड़ाई के बीच यूनाइटेड किंगडम के रक्षा मंत्री ने कहा है कि वे यूक्रेन को सहयोग देते रहेंगे. साथ ही उन्होंने यूक्रेन (Ukraine) को लड़ाकू विमानों की आपूर्ति करने से इनकार नहीं किया. UK के रक्षा सचिव बेन वालेस ने गुरुवार को कहा कि वे यूक्रेन के लिए सिर्फ लड़ाकू विमान ही नहीं बल्कि अन्य साधनों पर भी विचार करने के लिए तैयार हैं. यूक्रेन के अनुरोध पर ब्रिटिश रक्षा मंत्री का बयान न्‍यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, UK के रक्षा सचिव बेन वालेस ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष पर यह बड़ा बयान दिया. बेन वालेस ने कहा, "विमानों की प्रक्रिया पर मैं बहुत स्पष्ट रहा हूँ. पिछले एक साल में मैंने एक बात सीखी है कि किसी भी चीज़ से इनकार न किया जाए." हालांकि उन्‍होंने आगाह किया कि वे युद्ध में कोई "जादू की छड़ी" (Magic Wand) नहीं बनेंगे. उन्‍होंने कहा कि "ये चीजें हमेशा रातों-रात नहीं होतीं, लेकिन मैं कह सकता हूं, हम यूक्रेनियन को जोखिम में नहीं डालेंगे." इधर, यूक्रेनी वायुसेना ने रूसी आक्रमण से निपटने में मदद करने के लिए अमेरिकी निर्मित एफ-16 युद्धक विमानों का अनुरोध किया है. अमेरिका ने फ़िलहाल यूक्रेन को F-16 की किसी भी डिलीवरी से इनकार किया है, लेकिन पोलैंड सहित अन्य पार्टनर्स ने लगभग हामी भर दी है. 'ये जेट उड़ाना सीखने में महीनों लग जाते हैं' इससे पहले यूके के प्रधानमंत्री के ऑफिशियल स्‍पोक्‍सपर्सन ने मंगलवार को कहा, "ब्रिटेन के टायफून और एफ-35 लड़ाकू विमान बेहद जटिल हैं और उनको उड़ाना सीखने में महीनों लग जाते हैं." उन्होंने कहा, "यह देखते हुए, हम मानते हैं कि यूक्रेन में उन जेट विमानों को भेजना सही नहीं


 *हमारे हाथ-पैर बांधकर जानवरों के लिए छोड़ दिया गया है...', पेशावर बम धमाके के बाद छलका पुलिस का दर्द*

पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार (30 जनवरी) को मस्जिद में आत्मघाती बम धमाका हुआ था. इस फिदायीन हमले में 101 लोगों की जान चली गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस हमले के बाद पाकिस्तान पुलिस अधिकारी ने कहा कि बढ़ते आतंकी उग्रवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई में उन्हें जानवरों के लिए हवाले कर दिया गया. इस आत्मघाती हमले में पुलिस के दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस की वर्दी पहने एक आत्मघाती हमलावर ने सोमवार (30 जनवरी) को पेशावर में कड़ी सुरक्षा वाले परिसर में घुसपैठ की और एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान खुद को उड़ा लिया, पाकिस्तान ने कई सालों में सबसे घातक हमला देखा है. लगातार हो रहे है हमले विदेशी मीडिया न्यूज एजेंसी एएफपी को इंटरव्यू देते हुए पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम लोग हमले के बाद सदमे में चले गए हैं. हर रोज हमारे पुलिस साथी मर रहे हैं. कब तक ऐसा चलता रहेगा और कब तक हम सहते रहेंगे? एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर सुरक्षा करने वाले ही सुरक्षित नहीं हैं तो देश में दूसरे लोग कैसे सुरक्षित रह पाएंगे. पुलिस अथॉरिटी ने कहा कि इस बम धमाके में आम जनता भी मारी गई है. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने अफगानिस्तान के बॉर्डर से सटे एरिया में इस्लामी समूहों की ओर से किए जा रहे लगातार हमलों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का बदला लेने के लिए ये फिदायीन हमला किया. आतंकवादियों को मिला मौका एक पाकिस्तानी जूनियर अधिकारी ने कहा कि हम इस लड़ाई के खिलाफ सबसे आगे है. हम स्कूलों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों की रक्षा कर रहे हैं, लेकिन आज हम अलग-थलग महसूस कर रहे हैं. देश ने हमारे हाथ बांध दिए हैं                                     source: digital media

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)